छिंदवाड़ाPublished: Nov 09, 2023 09:53:30 pm
mantosh singh
छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ग्राउंड में चुनावी चर्चा
छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमल नाथ फिर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने भी लगातार दूसरी बार उनके मुकाबले स्थानीय नेता विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है। भाजपा ने चुनाव की घोषणा से पहले से ही छिंदवाड़ा में ही कमल नाथ को घेरने की तैयारी की थी। अमित शाह सहित भाजपा के बड़े नेता एक साल से यहां सक्रिय हैं। वहीं कांग्रेस की प्रचार की कमान कमल नाथ के बेटे व सांसद नकुल नाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ के हाथों में है।