CHHINDWARA: दो घंटे में तीन इंच बारिश से डूबा शहर जलभराव होने से हुई परेशानी, घरों में घुसा पानी
अधिकतर हिस्सा पानी-पानी हो गया।
छिंदवाड़ा
Updated: July 28, 2022 01:58:23 pm
छिंदवाड़ा. शहर में कई जगह नालों पर अतिक्रमण एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होना एवं पुल के निर्माण में धीमी गति का छिंदवाड़ा शहर में बड़ा असर बुधवार को देखने को मिला। दो घंटे में तीन इंच बारिश से शहर का अधिकतर हिस्सा पानी-पानी हो गया। जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घरों में पानी घुस गया। नीचली बस्तियों में तो घरों में रखे सामान तैरने लगे। नदी-नाले उफान पर आ गए। गुरैया रोड पर पुल का अधूरा निर्माण आए दिन लोगों की परेशानी की वजह बन रहा है। बुधवार को बारिश की वजह से आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। बारिश का पानी सडक़ के ऊपर बह रहा था। पानी का बहाव काफी तेज रहा। इससे देर रात तक हादसा होने की आशंका बनी रही। इससे पहले बुधवार को शहर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि कुछ देर के लिए धूप भी निकली। इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी जो दो बजे तक बरकरार रही। छिंदवाड़ा विकासखंड में दो घंटे में 81.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं जिले में 1 जून से 27 जुलाई सुबह 8 बजे तक 783.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 466 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 27 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 5.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसमें तहसील छिंदवाड़ा में 2, मोहखेड़ में 0.2, तामिया में 4, अमरवाड़ा में 6.2, चौरई में 10.2, हर्रई में 8.2, सौंसर में 14, पांढुर्णा में 2.9, बिछुआ में 7.4, परासिया में 1.3, जुन्नारदेव में 4, चांद में 5.4 और उमरेठ में 4.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 694.5, मोहखेड़ में 1031.9, तामिया में 788, अमरवाड़ा में 686.6, चौरई में 510.9, हर्रई में 866.8, सौंसर में 1440.2, पांढुर्णा में 775.9, बिछुआ में 936.4, परासिया में 543.3, जुन्नारदेव में 667.7, चांद में 667.5 और उमरेठ में 574.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। शहर के कई शासकीय संस्थाओं में भी पानी घुस गया। कई जगह तो छत से पानी टपक रहा था।

Weather update: आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना, जाने कैसा रहेगा मौसम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
