scriptइस महिला ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया मान, पढ़ें पूरी खबर | Chhindwara won at national level | Patrika News

इस महिला ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया मान, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: May 07, 2019 12:26:46 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

शहर की प्रगति राजेश जैन रहीं देश में प्रथम

chhindwara

Chhindwara won at national level

छिंदवाड़ा. सकल जैन समाज के युवा वर्ग एवं श्रावक-श्राविकिओं में जैन दर्शन के मुख्य सिद्धांतों का बीजारोपण के साथ चारों अनुयोगों का क्रमिक अध्ययन कराने के मुख्य उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के तत्वावधान में पिछले पांच वर्षों से जैन प्रश्नोत्तरी विज्ञान वाटिका प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अब तक लगभग 20 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान वाटिका के पंचम पुष्प में पांच हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस बार राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह गुरुदेव कानजी स्वामी के 130वें उपकार दिवस पर रविंद्र नाट्य गृह इंदौर में आयोजित किया गया।
समारोह में भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बडज़ात्या इंदौर, फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्र. जतीशचंद शास्त्री दिल्ली, फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय बडज़ात्या, पं. तेजकुमार गंगवाल, पं. श्रेणिक शास्त्री जबलपुर, पं. मुकेश तन्मय विदिशा, पंनागेश जैन पिडावा,ऋषभ शास्त्री दिल्ली, पं. अमित अरिहंत मडावरा के साथ सकल मुमुक्षु समाज, युवा फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की विशेष उपस्थित किया गया। जिसमें धर्म नगरी छिंदवाड़ा समेत दिल्ली, उज्जैन, टीकमगढ़, जबलपुर, विदिशा, बडनग़र आदि स्थानों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
छिंदवाड़ा रहा प्रथम

युवा फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय बडज़ात्या एवं प्रतियोगिता के सूत्रधार पं. ऋषभ शास्त्री दिल्ली ने बताया कि पांच हजार प्रतिभागियों में 108 श्रावक-श्राविकाओं ने 90 से 98 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ अन्य सौभाग्यशाली प्रतिभागियों का चयन ड्रा से किया गया जिसमें प्रथम स्थान छिंदवाड़ा की श्राविका प्रगति राजेश जैन की प्राप्त हुआ। उन्हें आयोजक मंडल ने 11 हजार की नकद राशि एवं अन्य आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा के गोविंद जैन, विशाल शास्त्री, सुमितराज जैन, सुनीता जैन, सरोज झांझरी, मंजू जैन, वर्षा पाटनी, मनीषा जैन को भी सम्मानित किया गया। 108 विजेताओं में छिंदवाड़ा के 47 प्रतिभागियों ने स्थान बनाया जो जिले के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर पंडित शशिकांत जैन को मंगल प्रवचनों एवं आशा विनायक को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
रंगारंग प्रस्तुतियां दीं

समारोह के दौरान सकल दिगम्बर जैन मुमुक्षु समाज, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, वीतराग विज्ञान पाठशाला दिल्ली, इंदौर, विजय नगर, साधना नगर, उज्जैन, छिंदवाड़ा ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन जीत लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो