scriptमुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में फहराएंगे तिरंगा, ऐसा होगा पूरा कार्यक्रम | Chief Minister in Chhindwara | Patrika News

मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में फहराएंगे तिरंगा, ऐसा होगा पूरा कार्यक्रम

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 24, 2019 12:30:52 am

Submitted by:

prabha shankar

प्रियदर्शिनी पार्क में इंदिरा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम

kamal nath

mp government new schedule 2019

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री कमलनाथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उद्घाटन और भूमिपूजन के कार्यक्रमों में तो हिस्सा लेंगे ही, इस दौरान वे कलेक्ट्रेट के पास स्थित प्रियदर्शिनी पार्क में स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 25 जनवरी को दोपहर तीन बजे दिल्ली से स्टेट प्लेन से प्रस्थान कर पंाच बजे छिंदवाड़ा आएंगे। शाम 5.30 से 7.30 बजे जिला कांग्रेस के निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के दिन सुबह 8.45 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। नौ बजे गणतंत्र दिवस समारोह में झंडावंदन करेंगे। नौ बजे से 11.30 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 11.30 बजे सर्रा स्थित माध्यमिक स्कूल में मध्याह्न भोजन के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। दोपहर 12.10 बजे वे एमएलबी स्कूल पहुंचेंगे। यहां स्कूल के सामने बने पार्क का वे उद्घाटन करेंगे और सीएम आश्रय योजना के तहत कार्ड हितग्राहियों को वितरित करेंगे। 1.45 बजे प्रियदर्शिनी पार्क में स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 2.30 बजे जिला कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी दिन शाम चार बजे सीएम प्लेन से भोपाल रवाना हो जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो