script

मुख्यमंत्री देंगे यह सौगात 28 को हो रहा आगमन, देखें वीडियो

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 15, 2019 11:50:19 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

मेडिकल कॉलेज भवन के साथ-साथ जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग का भी लोकार्पण

मुख्यमंत्री देंगे यह सौगात 28 को हो रहा आगमन, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री देंगे यह सौगात 28 को हो रहा आगमन, देखें वीडियो

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 फरवरी को शासकीय मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल ने यह कार्यक्रम जारी किया है। बताया जाता है कि कॉलेज भवन के साथ-साथ जिला अस्पताल की नवीन बिल्डिंग का भी लोकार्पण किया जाएगा। इससे इस वर्ष से छिंदवाड़ा में चिकित्सकीय शिक्षा की शुरुआत होना संभव है। हालांकि अब तक एमसीआइ दिल्ली से लेटर ऑफ परमिशन नहीं मिल सका है। हालांकि एमसीआइ के दूसरे निरीक्षण में लेटर ऑफ परमिशन मिलने का दावा विभाग द्वारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 फरवरी को दोपहर 1. 10 बजे हेलीकॉफ्टर से ग्राम टिमरनी से प्रस्थान कर दोपहर दो बजे छिंदवाड़ा आएंगे। वे छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कर और ऋणमाफी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन शाम पांच बजे विमान से छिंदवाड़ा से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

मार्च के प्रथम सप्ताह में होगा निरीक्षण


बताया जाता है कि एमसीआइ मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा का दूसरी बार मार्च के प्रथम सप्ताह में निरीक्षण कर सकती है। दस्तावेजी कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा विभाग में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा तथा एमसीआइ को निरीक्षण फीस का भुगतान कर दिया गया है। इतना ही नहीं कॉलेज प्रशासन ने कुछ डॉक्टरों को प्रतिनियुक्ति पर भी बुलाया है।

इन्हें बुलाया गया है


डॉ. जीबी रामटेके प्राध्यापक मेडिसीन, डॉ. वीएस भाटिया समयबद्ध प्राध्यापक एनेस्थिसिया, डॉ. विजय निरंजन सहायक प्राध्यापक मनोरोग विशेषज्ञ शामिल हंै।


इन्हें भेजा गया है


डॉ. जीवन शेट्टी प्राध्यापक माइक्रोबायोलॉजी, डॉ. प्रशांत पेश्ट्टीवार सहायक प्राध्यापक माइक्रोबायोलॉजी, डॉ. हिमांशु सिंग प्रदर्शक माइक्रोबायोलॉजी, डॉ. संदीप भवते सह प्राध्यापक फोरेंसिक मेडिसीन, डॉ. मोहम्मद आशिफ प्रदर्शक पैथोलॉजी को विदिशा तथा डॉ. डीलक्स वी. गोडघाटे सह प्राध्यापक पैथोलॉजी, डॉ. सौमित्र आंदेव प्रदर्शक फिजीयोलॉजी को शहडोल भेजा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो