scriptChild labor: राज्यपाल से मिले पालक, पर नहीं दे पाए बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र | Child labor: Parents received from Governor | Patrika News

Child labor: राज्यपाल से मिले पालक, पर नहीं दे पाए बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 15, 2019 12:22:56 pm

Submitted by:

prabha shankar

Child labor: स्टंट करते बच्चों को लिया था अभिरक्षा में,प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध होने पर छत्तीसगढ़ को बच्चे ट्रांसफर की तैयारी

child labor

Labor department rages in hotels, four children found working

छिंदवाड़ा/ रस्सी पर स्टंट करते पाए गए तीन मासूमो में से एक छोटे बच्चे को तो पालकों को लौटा दिया गया, लेकिन दो बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र सही नहीं मिल पाए। इस बीच शनिवार को पालक प्रशासन पर इन दो बच्चों को लौटाने के लिए दबाव बनाते रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके से मुलाकात की। इस बीच महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने मामला संदिग्ध बताते हुए बच्चों को छत्तीसगढ़ प्रशासन को जल्द सौपने की बात कही है।
तीन दिन पूर्व चाइल्ड लाइन, पुलिस और महिला सशक्तिकरण विभाग की टीम ने जिला अस्पताल के समीप रस्सी पर स्टंट करते तीन बच्चों को पकड़ा था। इनमें से एक बच्चे को अत्यंत छोटा होने के कारण पूछताछ के बाद पालकों को दे दिया गया। दो बच्चों को बाल संरक्षण गृह में रखकर जन्म प्रमाण-पत्र मांगे गए। पालकों ने जब उसे पेश किया तो वे जांजगीर जिले के अलग-अलग इलाकों के मिले। महिला सशक्तिकरण अधिकारी मोनिका बिसेन का कहना है कि दो बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र में अलग अलग स्थान एवं अन्य परिस्थिति होने से तत्काल में पालकों के रिश्ते से सिद्ध नहीं हो पाया। ऐसे में विभाग दो बच्चों सहित मामला छत्तीसगढ़ के महिला बाल विकास विभाग को सौंपेगा। इसकी जानकारी से छग की राज्यपाल को अवगत कराया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो