scriptगर्भवती महिला करें ये संस्कार, संतान होगी तेजस्वी | Child will be stunning | Patrika News

गर्भवती महिला करें ये संस्कार, संतान होगी तेजस्वी

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 23, 2019 05:41:42 pm

वैदिक रीति से गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार कराया ।

National label project to control blood sugar

गर्भवती की शुरुआत में होगी ब्लड शुगर की जांच, फिर शुरू होगा इलाज

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना/ ग्राम लेंढोरी में आओ बनाएं संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें गायत्री शक्तिपीठ की बहनों में मनोरमा श्रीवास्तव, हेमलता पुरी एवं मंदाताई घाघरे ने वैदिक रीति से गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार कराया ।
इस अवसर पर पुंसवन संस्कार का महत्व बताते हुए कहा गया कि आने वाले पीढ़ी का भविष्य इन संतानों पर टिका हुआ है। संतान यदि संस्कारवान है तो पूरे परिवार का भविष्य उज्ज्वल होगा। गर्भवती बहनों को अपने आचार-विचार खान-पान एवं परिवार के प्रति प्रेम भाव रखना होगा। तब ही परिवार में भावी प्रखर तेजस्वी संतान का जन्म होगा। वैदिक रीति से गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार कराया ।
पुंसवन संस्कार में 11 गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार किया गया जिसमें मुस्लिम समाज की दो महिलाओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर रानी सिंह ठाकुर, तरून्नम शेख, अनिता डोंगरे, शारदा दाढ़े, सुरेखा दुखी, रमा कोरडे, कमल भादे का सराहनीय योगदान रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो