scriptChildren brought to the rally got scared after seeing heavy vehicles i | भारी वाहनों को सामने देख घबराए रैैली में लाए गए बच्चे | Patrika News

भारी वाहनों को सामने देख घबराए रैैली में लाए गए बच्चे

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 02, 2023 08:04:42 pm

Submitted by:

Rahul sharma

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने उत्कृष्ट विद्यालय से रैली निकाली गई। इसमें सर्वाधिक संख्या स्कूल के बच्चों की थी। रैली निकालते समय यातायात व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा गया । रैली जैसे ही सडक़ पर पहुंची। दोनों ओर से आते भारी वाहनों को देख बच्चे घबरा गए। एसडीएम ने सडक़ पर पहुंच कर वाहनों को रोका । भारी वाहनों के बीच कलेक्टर अजय देव शर्मा की कार भी फंस गई।

truck.jpg
Children brought to the rally got scared after seeing heavy vehicles in front
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने उत्कृष्ट विद्यालय से रैली निकाली गई। इसमें सर्वाधिक संख्या स्कूल के बच्चों की थी। रैली निकालते समय यातायात व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा गया । रैली जैसे ही सडक़ पर पहुंची। दोनों ओर से आते भारी वाहनों को देख बच्चे घबरा गए। एसडीएम ने सडक़ पर पहुंच कर वाहनों को रोका । रैली में कलेक्टर अजय देव शर्मा, रिटर्निंग अधिकारी आरआर पाण्डेय, एसडीओपी राकेश पन्द्रो, तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, सीईओ ललित चौधरी, सीएमओ नितिन बिजबे सहित अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। भारी वाहनों के बीच कलेक्टर अजय देव शर्मा की कार भी फंस गई। रैली के दौरान यातायात व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया गया। जबकि पुलिस एसडीओपी और थाना निरीक्षक रैली में मौजूद थे। एमपीएल मैदान से रैली मुख्य सडक़ पर पहुंची तो यहां बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं रोकी गई। हादसे की आशंका देख रिटर्निंग अधिकारी आरआर पाण्डेय ने समता कॉलेज के सामने वाहनों को रोककर वन वे कराया। लगभग आधे घंटे तक पाण्डेय यातायात को संभालते रहे। जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी यातायात संभालने सडक़ पर दौड़ते नजर आए। तीन शेर चौक पर यातायात जाम हो गया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.