script

बाल मेले में बच्चों ने जमकर मजा किया

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 15, 2019 11:24:10 pm

Submitted by:

arun garhewal

बच्चों ने 21 प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए।

बाल मेले में बच्चों ने जमकर मजा किया

बाल मेले में बच्चों ने जमकर मजा किया

छिंदवाड़ा. परासिया. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हरगांव के विद्यार्थियों ने बाल मेले का आयोजन किया। मेले का शुभारंभ बाल दिवस पर आयोजित शपथ लेकर किया गया। उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। शाला केस्काउट एवं गाइड के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उपस्थित समस्त अविभावकों को प्रभुराम चौधरी स्कूल शिक्षा मंत्री का संदेश पत्र वितरण किया गया जिसमें मंत्री चौधरी द्वारा बच्चों के प्रति कर्त्तव्य बोध कराया गया है ।कार्यक्रम में में कन्हरगांव सरपंच अशोक पवार, उपसरपंच इन्दरलाल टांडेकर , शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल पवार, प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार माटे ,जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा , किरण शर्मा, श्याम किशोर बघेल, धनराज चौहान, बलदेव पवार, प्रवीण डोंगरे, ममता पटले, प्रकाश चरपे, बलवीर सूर्यवंशी मौजूद रहे।
मोहखेड़ विकासखण्ड के सांवरी बजार हायर सेण्डरी स्कूल में बच्चों ने 21 प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम में प्रभारी प्रचार्य डीआर कोरडे, योगेन्द्र सोनगोत्रा, माधवी इंगोले,बसंती मर्सकोले के नेतृत्व में आयोजन हुए। इस दौरान अतिथि शिक्षकों न शाला परिवार ने मिलकर सहयोग किया।

ट्रेंडिंग वीडियो