scriptआंगनबाड़ी केंद्रों में भी बाल मेला | Children's fair also in Anganwadi centers | Patrika News

आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बाल मेला

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 15, 2019 05:18:45 pm

Submitted by:

sunil lakhera

चाचा नेहरू को किया गया याद, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बाल मेला

आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बाल मेला

गुढ़ीअम्बाड़ा . विकासखंड परासिया के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अम्बाड़ा की आंगनवाड़ी केंद्र क्र. 2 में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रभा सरसाम व सहायिका पुष्पा भलावी व महिलाएं मौजूद रहीं।
गुढ़ी अम्बाड़ाञ्च पत्रिका. ग्राम पंचायत नजरपुर की आंगनबाड़ी केंद्र एक में पं. जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया। इस अवसर पर महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी जुन्नारदेव प्रेरणा मर्सकोले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कंचन बाला सिंह, परवीन बानो, राधा चौरसिया सहित पालाचौरई व नजरपुर क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थीं।
ताल पिपरिया. शासकीय उमावि मुजावर माल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमे शाला के बच्चों ने हिस्सा लिया और स्टॉल लगाए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जादू नही विज्ञान का प्रदर्शन एवं शिक्षकों द्वारा शपथ ग्रहण और प्राचार्य अशोक घोरसे ने बच्चों को परुस्कार दिया।
पालाखेड़. बाल दिवस के अवसर पर ग्राम पालाखेड़ के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने बाल मेला का आयोजन किया। इसमें बच्चों के द्वारा तरह तरह के व्यजनों का स्टाल लगाकर बेचा जिसमें स्कूल के छात्रो एवं स्कूल के स्टाप द्वारा खूब खरीद दारी की गई । एवं स्कूल के बच्चों ने दौड़,रस्सी दौड़ , खो-खो बॉलीबाल प्रतियोगिता कराई गई ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो