scriptस्वच्छता के लिए बच्चे हुए पुरस्कृत | Children sponsored for cleanliness | Patrika News

स्वच्छता के लिए बच्चे हुए पुरस्कृत

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 07, 2017 05:09:28 pm

Submitted by:

arun garhewal

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए नन्हे बच्चे भी बढ़ चढ़कर प्रयास कर रहे है। सुबह जल्द उठकर सिटी बजाती टोली, स्वच्छ भारत अभियान के नारे लगाकर अपन

Children sponsored for cleanliness

Children sponsored for cleanliness

छिंदवाड़ा. जुन्नारदेव. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए नन्हे बच्चे भी बढ़ चढ़कर प्रयास कर रहे है। सुबह जल्द उठकर सिटी बजाती टोली, स्वच्छ भारत अभियान के नारे लगाकर अपने पालकों को खुले में शौच जाने से रोकते हुए आज बच्चे हर ग्राम में दिखाई देते है। इन्हें बाल कमांडो का नाम भी दिया गया है।
स्वच्छता के लिए नन्हे मुन्नों के प्रयासों से ही ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो रही है। इन्हें प्रोत्साहित करने के लए राज्य शासन ने सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली बाल टोलियों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई थी जिसके तहत ग्राम पंचायत मोहगांव
किशन की बाल टोली को 5000 रुपए की खेल सामग्री प्रदान की गई। जिसमें क्रिकेट किट, कैरम बोर्ड, वॉलीबाल, गेंद आदिखेल सामग्री पाकर बच्चों में खुशी देखी गई।
खेल सामग्री वितरण करते हुए जनपद पंचायत सीईओ सीएल अहिरवार ने भविष्य में अन्य पंचायतों में भी इसी प्रकार से बाल कमांडों को प्रोत्साहित करने की बात की । कार्यक्रम में जनपद सदस्य चेतराम धुर्वे, सरपंच, सचिव, एई ललित वैद्य सहित ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीओ दिलीप दर्यापुरकर ने किया
नए अधिकारियों के लिखे नाम
मोहखेड़ ञ्च पत्रिका. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहखेड़ के मुख्य गेट की दीवार पर जिन अधिकारियों के ट्रांसफर हो चुके है उनका नाम लिख हुए थे। इस सम्बंध में पत्रिका में ‘ ट्रांसफर होने के बावजूद लिखे नामÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद जिम्मेदारों ने सुध लेते हुए पुराने अधिकारियों का नाम मिटाकर नए अधिकारियों के नाम लिख दिए है। ज्ञात हो वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिंह है लेकिन इसके पहले यहां पूर्व सीईओ सुरभि गुप्ता का नाम लिखा हुआ था। इसके अतिरिक्त अन्य अधिकारियों के नाम भी पुराने ही लिखे थे। अब जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बघेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बघेल, बीआरसी शशि वाहने का नाम अब लिख दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो