scriptबच्चों ने बताया कैसे बिजली बचाएं | Children tell how to save electricity | Patrika News

बच्चों ने बताया कैसे बिजली बचाएं

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 04, 2019 11:26:28 pm

Submitted by:

sunil lakhera

23 बाल वैज्ञानिकों को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड

Children tell how to save electricity

बच्चों ने बताया कैसे बिजली बचाएं

छिंदवाड़ा. कलस्टर स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी वर्ष २०१८-१९ का दो दिवसीय आयोजन शुक्रवार को सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान बच्चों अविष्कारों तथा उनके बारे में अतिथियों ने भी रोचक जानकारी दी।
इस अवसर पर २३ बाल वैज्ञानिक राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए। वहीं जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कलस्टर स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा के १९२, नरसिंहपुर के ३५, जबलपुर के ३६ तथा कटनी के नौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से छिंदवाड़ा के १४, जबलपुर के तीन, कटनी के दो तथा नरसिंहपुर के चार मॉडल होशंगाबाद में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए चयनित हुए। विद्यार्थियों को प्रो. अमर सिंह लाम्बा पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा, कृषि वैज्ञानिक विजय पराड़कर, डीइओ आरएस बघेल तथा प्राचार्य आइएम भिमनवार की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाने तथा उन्हें विज्ञान के अविष्कारों तथा उनके बारे में अतिथियों ने भी रोचक जानकारी दी। इसके साथ ही कलस्टर स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी वर्ष २०१८-१९ का दो दिवसीय आयोजन शुक्रवार को सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ समापन हुआ।
आकर्षक रहे ये मॉडल- कलस्टर स्तरीय प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने कई तरह के आश्चर्यजनक मॉडल प्रस्तुत किए, जिसमें बिजली बचाने, खेतों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा बचाव, सड़क हादसे पर नियंत्रण, नदी-तालाबों की सफाई, शौचालयों की सफाई आदि शामिल है।
राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में चयनित विद्यार्थी
छिंदवाड़ा से सुलोचना, रिमझिम डेहरिया, प्रियांश, तनुश्री माटे, राहुल नरेकर, अतुल, अदिति बनाफर, स्लेहा खान, सुरभि कराडे़, सोनू शेरके, आकाश पराड़कर, ऋषिका, मयूरी बट्टे तथा दीपेश शर्मा शामिल है।
जबलपुर से शैली शर्मा, अंजली चक्रवर्ती तथा अनुश्री
कटनी से अंशिका मौर्य व लक्ष्मी साहू
नरसिंहपुर से निधि कौरव, मोनिका रजक, ताहिर खान बेहना, तनिष्क लोंदे शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो