scriptबच्चों ने लगाई कुर्सी दौड़ तो महिलाओं ने फेंके पांसे | Children throw chairs while women thrown away | Patrika News

बच्चों ने लगाई कुर्सी दौड़ तो महिलाओं ने फेंके पांसे

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 24, 2019 11:27:23 am

बच्चों ने लगाई कुर्सी दौड़ तो महिलाओं ने फेंके पांसे

Children throw chairs while women thrown away

बच्चों ने लगाई कुर्सी दौड़ तो महिलाओं ने फेंके पांसे

बच्चों ने लगाई कुर्सी दौड़ तो महिलाओं ने फेंके पांसे
नेमा समाज ने किया पारिवारिक आयोजन
छिंदवाड़ा. नेमा समाज ने खुशनुमा वातावरण में परिवार पिकनिक का आयोजन किया। बड़ी संख्या में नेमा समाज के पारिवारिक सदस्यों ने उपस्थिति दी। भगवान की पूजा अर्चना के बाद अध्यक्ष जेपी नेमा ने उत्सव शुरू होने की घोषणा की। पुरुष, महिलाओं, बच्चों के लिए विभिन्न और रोचक खेल स्पर्धाएं हुईं। पुरुषों ने क्रिकेट खेला तो महिलाओं ने पांसा फेंक और बॉल पासिंग की। बच्चों ने कुर्सी दौड़ और रस्साकसी में जोर आजमाइश की। महिला और पुरुष टीम के मध्य पि_ू का मनोरंजक खेल हुआ। खेलकूद के बाद सभी ने पारंपरिक रूप से बैठकर दाल-बाफले का आनंद लिया। भोजन के बाद के सत्र में संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई जिसमें सामाजिक विषयों और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। समाज का भवन बनाने पर भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा गया। सभी ने इसमें सहयोग करने को कहा।
अमरवाड़ा नेमा समाज के अध्यक्ष सचिन नेमा गोल्डी ने अमरवाड़ा में इसी वर्ष विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की। नेमा दर्पण द्वारा नव वर्ष पर आयोजित रामायण प्रतियोगिता के विजेताओं अनीता नेमा, प्रतिमा नेमा, अनुराग नेमा और कीर्ति नेमा को रामचरितमानस की प्रतियां भेंट की गईं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो