scriptबच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा | Children will get free education | Patrika News
छिंदवाड़ा

बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

बीपीएल परिवार के

छिंदवाड़ाMay 13, 2019 / 04:39 pm

sunil lakhera

Children will get free education

बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

सौंसर. जनपद शिक्षा केंद्र में ऑनलाइन प्रवेश के लिए जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, जनशिक्षक, बीआरसी, बीएसी की बैठक हुई।
नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत वंचित समूह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वनभूमि पट्टाधारी, विमुक्त जाति (बंजारा, हाबुडा, भाटु, चन्द्रवेदिया, बैरागी, कंजर, सांसी, बनछड़ा, मोघिया, कालबेलिया, भानमत, बगरी, नट, पारधी, बेदिया, कुचबंदिया, बिजोरिया, कबूतरी, सन्धिया, पासी एवं सनोरिया) नि:शक्त बच्चे एवं एचआइवी ग्रस्त बच्चे, कमजोर वर्ग में, बीपीएल कार्डधारी परिवार के बच्चे एवं अनाथ बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से 29 मई 2019 तक गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शाला में प्रवेश देने की प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की पावती एवं सत्यापन प्रपत्र आवेदक द्वारा निकटस्थ संकुल/जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी प्राचार्य के समक्ष मूल दस्तावेजों के साथ सत्यापन करना होगा। सत्यापनकर्ता अधिकारी द्वारा प्रवेश की पात्रता से संबंधित समस्त दस्तावेज परीक्षण उपरांत पात्र या अपात्र कर बीआरसी कार्यालय में जमा की जाएंगी।
नर्सरी केजी-वन, केजी-टू के लिए बच्चे की आयु 16 जून 2019 को 3 वर्ष से 5 वर्ष के बीच तथा कक्षा एक के लिए आयु 5 से 7 वर्ष बीच जरूरी है। इसके लिए आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। किसी भी स्थिति में आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके लिए कोई समस्या हो तो बीआरसी कार्यालय की हेल्प डेस्क नंबर 07165220258 पर संपर्क किया जा सकता है।
बैठक में सभी प्राचार्य एवं जनशिक्षक, बीएसी को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया। जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर भी एक हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिये कहा गया है। बैठक में प्राचार्य बी.आर.कलम्बे, रविन्द्र मांगे, केके पाण्डवा, ज्ञानेश्वर करांगले, बीएसी प्रेमराज लांडे, बीआर धुर्वे आदि उपस्थित थे।

Home / Chhindwara / बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो