script

कक्षा 12वीं की परीक्षा का बदला समय…बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 02, 2020 01:57:30 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

नियमित-स्वाध्यायी परीक्षाएं 9 से 16 जून तक होगी, दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी यही तारीख निर्धारित

MPBSE board exam 2021 latest update

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ये क्या कर दिया, बच्चों का हो गया नुकसान

छिंदवाड़ा/ शैक्षणिक सत्र 2019-20 के कक्षा बारहवीं अंतर्गत नियमित और स्वाध्यायी एवं दिव्यांग परीक्षार्थियों की शेष रही गए विषयों की परीक्षा अब 9 से 16 जून तक तक आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संदर्भ में नवीन संशोधित टाइम टेबल जारी किया है। परीक्षा का समय पूर्वानुसार ही निर्धारित है।
लेकिन अब परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा, जबकि परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले एंट्री प्रतिबंधित हो जाएगी। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, मॉस्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग समेत शासन के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य रहेगा।

वाणिज्य संकाय को छोड़ शेष विषयों के होंगे 100 अंक –


हायर सेकंडरी परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों को छोड़कर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए प्रश्र-पत्र 100 अंकों का रहेगा। लेकिन नियमित छात्रों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80 प्रतिशत अधिभार एवं स्वाध्यायी छात्रों को 100 अंकों के प्राप्तांक ही अंकसूची में प्रदर्शित किए जाएंगे।

इन विषयों की होगी परीक्षाएं –


सामान्य परीक्षार्थियों के संदर्भ में –


9 जून को केमिस्ट्री तथा भूगोल, 10 जून को बुक कीपिंग एंड एकाउन्टेन्सी तथा प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स, 11 जून को बायलॉजी 12 जून को व्यवसायिक अर्थशास्त्र और एनिमल हस्बेण्ड्री, मिल्क ट्रेड, पोल्ट्रीफार्म एंड फिशरीज, 13 जून को राजनीति शास्त्र एवं शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन और व्दितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स, 15 जून को हायर मेथमेटिक्स, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास और तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स तथा 16 जून को अर्थशास्त्र एवं क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकचर की परीक्षायें आयोजित की गई हैं।


दिव्यांग विद्यार्थियों के संदर्भ में –


9 जून को हायर मेथेमेटिक्स और भूगोल, 10 जून को बुक कीपिंग एंड एकाउन्टेन्सी और क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टीकल्चर, 11 जून को बायलॉजी और अर्थशास्त्र, 12 जून को व्यवसायिक अर्थशास्त्र और एनिमल हस्बेण्ड्री, मिल्क ट्रेड, पोल्ट्रीफार्म एंड फिशरीज, 13 जून को राजनीति शास्त्र, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन और शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य तथा 15 जून को रसायन शास्त्र, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग और इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट इंटरप्रेनुअरशिप फाउन्डेशन कोर्स की परीक्षाएं होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो