scriptजल स्रोत के पास सफाई कर ग्रामीणों को किया जागरूक | Cleaning near water source | Patrika News

जल स्रोत के पास सफाई कर ग्रामीणों को किया जागरूक

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 27, 2020 12:20:49 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

स्वच्छता का दिया संदेश स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान : कुंडालीकलां में एनएसएस का शिविर

nss seven day camp

nss seven day camp

छिंदवाड़ा/ श्रम, सेवा और सहयोग की भावना से कुंडालीकलां में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शासकीय उमावि स्कूल कुंडालीकलां के प्राचार्य गिरीश शर्मा के निर्देशन में आयोजित शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने ग्राम के जल स्रोत के आस-पास सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही सोकपिट का निर्माण किया।
बौद्धिक चर्चा में शासकीय पेंचवैली कॉलेज परासिया के सहायक प्राध्यापक अशोक बारसिया ने स्वयं सेवकों को कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में युवाओं की भागीदारी का महत्व बताया।
सहायक प्राध्यापक इंदर साहू ने प्लास्टिक के स्थान कपड़े की थैली के उपयोग की बात कही। समय प्रबंधन के साथ परीक्षा की तैयारी करने के गुर बताए। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी भानू गुमास्ता ने विभिन्न गीतों के माध्यम से स्वयंसेवकों में जोश भरा। गांव में हैंडपम्प के आस-पास एवं अन्य स्थानों पर स्वयं स्वकों ने ग्रमीणों के साथ मिलकर श्रमदान कर सफाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो