scriptCleanliness Survey: शहर में ये देखेगी स्टार रैंकिंग टीम | Cleanliness Survey: Star ranking team will see in city | Patrika News

Cleanliness Survey: शहर में ये देखेगी स्टार रैंकिंग टीम

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 25, 2020 11:54:46 am

Submitted by:

manohar soni

दिल्ली की टीम शनिवार को छिंदवाड़ा में काम शुरू कर सकती है।

cleanliness survey started in jodhpur for clean indian mission

आज से जोधपुर सहित 30 शहरों में शुरू हो सकता है स्वच्छता सर्वेक्षण, होगा डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन

छिंदवाड़ा/स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के पार्ट फाइव स्टार रैंकिंग के 800 अंकों के लिए दिल्ली की टीम शनिवार को छिंदवाड़ा में काम शुरू कर सकती है। इस टीम में चार सदस्य होने की जानकारी मिली है। एक दिन पहले यह टीम जुन्नारदेव में काम कर रही थी। नगर निगम पिछले एक सप्ताह से स्टार टीम के निरीक्षण के बिन्दुओं पर तैयारी कर रहा है। इससे पहले ओवर ऑल रैंकिंग टीम निरीक्षण कर जा चुकी है। अब स्टार रैंकिंग टीम शौचालय,सड़क, नाले-नाली, ठोस,जल संरचनाएं छोटा तालाब,कुलबेहरा नदी बोदरी नदी,शहर सौंदर्यीकरण,पेवर ब्लॉक,बैनर पोस्टर समेत अन्य बिन्दुओं पर निगम द्वारा पेश दावों को देखेगी। देर रात तक टीम का इंतजार बना रहा। अधिकारियों ने यह जरूर कहा कि टीम के सदस्य शनिवार को शहर में काम शुरू कर देंगे। इसकी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

57 फीसदी पहुंची निगम टैक्स की वसूली
नगर निगम द्वारा राजस्व टैक्स वसूली में प्रदेश के 16 नगर निगमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। बीती 22 जनवरी तक निगम द्वारा लक्ष्य 31.22 करोड़ की तुलना में 17.91 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल किया गया है। नगरीय प्रशासन विभाग की वीडियो कान्फ्रेंस में इसकी चर्चा हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो