scriptपंचायतों में पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण टीम | Cleanliness survey team reached panchayats | Patrika News

पंचायतों में पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण टीम

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 24, 2019 06:35:02 pm

सर्वेक्षण के दौरान चिह्नित हितग्राही एवं ग्रामवासियों से चर्चा की गई जो सराहनीय रही।

Cleanliness survey team reached panchayats

Cleanliness survey team reached panchayats

छिंदवाड़ा/अम्बामाली . स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2019 के तहत पर जनपद पंचायत अम्बामाली , चिखली, मुजावरमाल, जो टीम द्वारा चयनित पंचायतों के ग्राम में स्वच्छता संबंधित सर्वेक्षण के तहत ग्राम के स्कूल आंगनवाड़ी मंदिर एवं ग्राम पंचायत एवं चिन्हित घरों में साफ-सफाई स्वच्छता के उपयोग पर चर्चा कर सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण के दौरान चिह्नित हितग्राही एवं ग्रामवासियों से चर्चा की गई जो सराहनीय रही। वहीं क्षेत्रवासियों को बताया गया कि आप अपने शौचालय एवं घर के आसपास विभिन्न प्रकार से साफ-सफाई रखें एवं पानी ना थमने दे पानी की निकासी व्यवस्था करें घर का निकला हुआ। कूड़ा कचरा कूड़ेदान में ही डालें एवं सार्वजनिक जगह पर साफ-सफाई बनाए रखें एवं डस्टबिन में ही कूड़ा कचरा डाले, सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखी ग्रामवासी एवं सार्वजनिक सडक़ों की साफ-सफाई बनाए रखें। इस प्रकार की बातें भी बताई गई।
इस दौरान उपस्थित सर्वेक्षण टीम और जनपद पंचायत बीसी सनोडिया, सरपंच घंसु आके, सचिव मोहन चौरसिया, अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुभाष डिगरसे, संतोष राकेशिया, सेवाराम बेलवंशी, राधेश्याम विश्वकर्मा चेतन चौधरी, शिक्षक सतीस गोहटे, शिक्षिकाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

ट्रेंडिंग वीडियो