scriptनागपुर के फर्जी डॉक्टर यहां चला रहे क्लीनिक, मरीज मान रहे विशेषज्ञ | Clinics running fake doctor of Nagpur | Patrika News

नागपुर के फर्जी डॉक्टर यहां चला रहे क्लीनिक, मरीज मान रहे विशेषज्ञ

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 23, 2018 11:20:40 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

जिलास्तरीय टीम ने की कार्रवाई, जिला अस्पताल के सामने नागपुर के फर्जी डॉक्टर चला रहे थे क्लीनिक, दिया नोटिस

Clinics running fake doctor of Nagpur

जिलास्तरीय टीम ने की कार्रवाई
जिला अस्पताल के सामने नागपुर के फर्जी डॉक्टर चला रहे थे क्लीनिक, दिया नोटिस

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल के सामने बिना वैध डिग्री के इलाज कर रहे तीन डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही क्लीनिक बंद करने की चेतावनी दी गई है। इसमें नागपुर के डॉ. अजय सारंगपुरे, डॉ. गौरव धकाते तथा डॉ. आर.बी. गोनेकर शामिल हैं। ये सभी नागपुर से हैं। मीडिया अधिकारी डॉ. प्रमोद वासनिक ने बताया कि तीनों डॉक्टर फर्जी पैथी में मरीजों का उपचार तथा इसका प्रचार-प्रसार कर मरीजों को गुमराह कर रहे थे।
इसके साथ ही क्लीनिक बोर्ड में दर्शाई गई डिग्री भी संदिग्ध पाई गई है। जिला स्तरीय टीम की इस कार्रवाई में तीनों फर्जी डॉक्टरों को क्लीनिक संचालन बंद करने की चेतावनी दी गई है तथा आदेश की अवमानना पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कार्रवाई के दौरान शशि पटेल तथा अनुशूया कामोने शामिल थीं।

खुले में पड़ी निडिल और ग्लूकोस बॉटल


जिला अस्पताल में साफ-सफाई और बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन में बरती जा रही लापरवाही की समीक्षा गुरुवार शाम 5.30 बजे आरएमओ डॉ. सुशील दुबे ने की। इस दौरान फीमेल मेडिकल वार्ड के सामने डस्टबिन के समीप खुले में पड़ी निडिल और ग्लूकोस बॉटल मिलने पर स्टाफ नर्स को फटकार लगाई तथा दो नर्सों समेत एक सफाईकर्मी को एक दिन का वेतन काटने की चेतावनी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा आरएमओ डॉ. दुबे ने आइसीसीयू, सर्जिकल, मेडिकल समेत अन्य विभागों का जायजा लिया तथा ट्रामा यूनिट के समीप प्रवेश द्वार के पास की गिर रही छत की मरम्मत के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो