scriptप्रक़ति का अनमोल उपहार पाकर खुश हुए बच्चे | Closing of Nature study Camp | Patrika News

प्रक़ति का अनमोल उपहार पाकर खुश हुए बच्चे

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 26, 2019 11:56:12 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रकृति भ्रमण शिविर : समापन पर पुरस्कृत हुए पर्यावरण हितैषी

Closing of Nature study Camp

Closing of Nature study Camp

प्रक़ति का अनमोल उपहार पाकर खुश हुए नेचर कैम्प के बच्चे
छिंदवाड़ा. तीन दिनों के पर्यावर्णीय अनुभव को आपस में बांटते हुए राष्ट्रीय प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत इको क्लब के विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान बढ़ाया है। जहां एक और औषधि पौधों की जानकारी प्राप्त की, वहीं दूसरी ओर पातालकोट चिमटीपुर में नेचर ट्रेल एवं ट्रैकिंग के माध्यम से वर्ड वाचिंग, पेड़ पौधों की जानकारी, पशु पक्षियों की जानकारी बड़ी सूक्ष्मता के साथ विषय विशेषज्ञों से ली। उन्होंने कहा जो ज्ञान है वह पाठ्यक्रम, दिनचर्या से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।
बता दें कि राष्ट्रीय हरित कोर योजना अंतर्गत 23 से 25 फरवरी तक विजोरी में नेशनल नेचर स्टडी कैंप आयोजित किया गया। अंतिम दिन इको क्लब के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीइओ कला उइके, विशिष्ट अतिथि बीआरसी जितेंद्र छोकर, इको क्लब के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी, शासकीय उमावि बिजोरी के प्राचार्य एवं कार्यक्रम प्रभारी विशाल दुफारे सहित कन्या आश्रम विजोरी, नवीन बालक आश्रम बिजोरी आदर्श आश्रम बिजोरी के शिक्षक, आश्रम अधीक्षक और तीनों आश्रम के विद्यार्थी एवं कैंप के प्रतिभागी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एवं लोक संस्कृति लोक कला पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रतिवेदन में स्कूल बिजोरी के प्राचार्य दुफारे ने कहा कि तीन दिन तक पर्यावरण को बड़े करीब से जानने का जो अवसर मिला जिसमें उन्होंने वन एवं वन्य जीवो जैव विविधता पर्यावरण संतुलन को जाना।
राष्ट्रीय हरित कोर के पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन भोपाल की मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी डॉ साधना तिवारी, महेश मिश्रा एवं पर्यावरण शिक्षा अधिकारी दिलीप चक्रवर्ती व जिला इको क्लब नोडल अधिकारी विनोद तिवारी एवं विभाग प्रमुख सहायक आयुक्त एनके बडकड़़े आदि का मार्गदर्शन मिला। अंत में पर्यावरण हितैषियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन शिक्षक एसके मालवी ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो