scriptसाढ़े तीन एकड़ में बनेगा सीएम राइस स्कूल | CM Rice School will be built in three and a half acres | Patrika News

साढ़े तीन एकड़ में बनेगा सीएम राइस स्कूल

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 22, 2021 06:40:58 pm

36 करोड़़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त विद्यालय का निर्माण होना हैं।

CM Rice School will be built

CM Rice School will be built

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. सीएम राइज योजना के तहत बनने वाले सर्व सुविधायुक्त विद्यालय भवन के लिए एक बार फिर अधिकारियों ने सोसायटी की जमीन का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम आरआर पांडे, तहसीलदार कमलेश नीरज, आरआई , पटवारी ने सोसायटी के प्रबंधक एस लाल के साथ मिलकर जमीन मामले की समीक्षा की। अधिकारियों ने इसी स्थान को विद्यालय निर्माण के लिए सुविधाजनक बताया है। लेकिन उच्च न्यायालय में इस जमीन का प्रकरण विचाराधीन होने की वजह से अभी स्पष्ट नहीं है। जानकारी के अनुसार 36 करोड़़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त विद्यालय का निर्माण होना हैं। बीईओ योगीराज वानोड़े के अनुसार लगभग साढ़े तीन से चार एकड़ स्थान की आवश्यकता है। संकुल प्राचार्य वीपी ठवले के अनुसार यह स्थान शहर के बीच हो तो और भी सुविधाजनक हो जाएगा।

 

केन्द्रीय विद्यालय की तर्ज पर बनने जा रहे सीएम राइज विद्यालय को लेकर सोसायटी की जमीन ही सर्वसुविधायुक्त है। लंबे समय से लोक सेवा सहकारी सोसायटी और जिला उद्योग विभाग के बीच न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। प्रशासन इस मामले में जल्द सुनवाई पर जोर दे रहा है जिससे आगे का रास्ता साफ हो जाए।

प्रशासन प्रयास कर रहा
न्यायालय में चल रहे प्रकरण का जल्द निपटारा हो जाए इसके लिए प्रशासन प्रयास कर
रहा है। यह जमीन स्कूल के लिए सुविधाजनक है।
आरआर पांडे, एसडीएम, पांढुर्ना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो