scriptसीएम के दौरे की करनी होगी तैयारियां | CM's tour to be prepared | Patrika News

सीएम के दौरे की करनी होगी तैयारियां

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 19, 2019 11:53:02 am

कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश: सीएम के दौरे की करनी होगी तैयारियां

patrika

सीएम के दौरे की करनी होगी तैयारियां

छिंदवाड़ा. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के पहले सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करना होगा। इसी तरह २८ फरवरी को छिंदवाड़ा आ रहे सीएम कमलनाथ के दौरे में शामिल भूमिपूजन व लोकार्पण की भी तैयारी की जाए। इस संबंध में दिशा-निर्देश कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा के
लम्बित पत्रों की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने आगामी 25 और 26 फरवरी को आयोजित आदिरंग कार्यक्रम में आने वाले कलाकारों के आवास, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी करने के साथ ही नेशनल म्यूजियम के भूमि पूजन कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं करने को कहा। उन्होंने आगामी 28 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन पर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण, ऋ ण वितरण, भू-खंड अधिकार पत्र वितरण, मेडिकल कॉलेज और अन्य निर्माण व विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटीओ को इस कार्यक्रम में किसानों के आवागमन के लिए बसों तथा संबंधित अधिकारियों को कृषकों के भोजन और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो