scriptमुख्यमंत्री चौहान 32 हजार परिवारों को 6.73 करोड़ रुपए करेंगे वितरित | cm shivraj singh chauhan in chhindwara | Patrika News

मुख्यमंत्री चौहान 32 हजार परिवारों को 6.73 करोड़ रुपए करेंगे वितरित

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 06, 2018 08:10:07 pm

Submitted by:

mantosh singh

जूते, चप्पल, साड़ी और पानी की बोतल भी होगी वितरित

Students,

Students,

छिंदवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सात जून को प्रात: 11.45 बजे जिले के अमरवाड़ा के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहक एवं असंगठित मजदूर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की 30 लघु वनोपज समितियों के 760 तेंदूपत्ता फड़ों के 31 हजार 999 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के 63 हजार 998 सदस्यों को वर्ष 2016 की 6 करोड़ 73 लाख 82 हजार रूपये की बोनस राशि वितरित करेंगे। साथ ही 9 हजार जूते, 6 हजार चप्पले, 15 हजार पानी की बोतले और 6 हजार साडिय़ां वितरित करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री 86 करोड़ 63 लाख 68 हजार रूपये लागत के 21 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे, जिसमें 41 करोड़ 65 लाख 82 हजार रूपये लागत के 12 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और 44 करोड़ 97 लाख 86 हजार रूपये लागत के 9 निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र के जिले के मजदूर भी सहभागिता करेंगे।

कलेक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में 33 करोड़ 26 लाख 65 हजार रूपये लागत के गोरखपुर अजनी जलाशय, 2 करोड़ 17 लाख 45 हजार रूपये लागत के सांवलाखेड़ा बैराज, 2 करोड़ 14 लाख 30 हजार रूपये लागत के झिरना बैराज, मुख्यमंत्री ग्रामीण नलजल योजना के अंतर्गत 57 लाख 64 हजार रूपये लागत की हलालकला, 51 लाख 4 हजार रूपये लागत की कौआखेड़ा, 48 लाख 53 हजार रूपये लागत की मोहगांव खुर्द और 3 लाख 33 हजार रूपये लागत की मेहलारी बाकोल की नल जल योजना तथा अमरवाड़ा नगर में एक करोड़ 38 लाख 38 हजार रूपये लागत के शॉपिंग कॉम्लेक्स निर्माण, 20 लाख रूपये लागत के विभिन्न वार्डो में सी.सी.रोड निर्माण, 12 लाख 50 हजार रूपये लागत के विभिन्न वार्डो में पेवर्स ब्लॉक और सी.सी.करण कार्य, 16 लाख रूपये लागत के विभिन्न वार्डो में आर.सी.सी. नाली निर्माण और 10 लाख रूपये लागत की विभिन्न वार्डो में रंगमंच एवं टीन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री 2 करोड़ 51 लाख 41 हजार रूपये लागत के शिकारपुर स्टापडैम, 2 करोड़ 93 लाख 71 हजार रूपये लागत के गुन्नौर बैराज, 2 करोड़ 21 लाख 91 हजार रूपये लागत के मुर्गाटोन स्टापडैम, 3 करोड़ 34 लाख 46 हजार रूपये लागत के कचरिया स्टापडैम, 3 करोड़ 90 लाख 55 हजार रूपये लागत के पंचधार स्टापडैम और 3 करोड़ 82 लाख 5 हजार रूपये लागत के सिरगोरी खुर्द स्टापडैम, 54 लाख 89 हजार रूपये लागत के मोहखेड़ ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना, 25 करोड़ 49 लाख 44 हजार रूपये लागत की अमरवाड़ा की यू.आई.डी.एस.एस.एम.टी. जल आवर्धन योजना एवं 19 लाख 44 हजार रूपये लागत के अग्निशमन फायर वाहन का लोकार्पण करेंगे ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो