scriptसीएम के हाथों कब्जाधारियों को इस दिन मिलेगा बड़ा तोहफा | CM will gift | Patrika News
छिंदवाड़ा

सीएम के हाथों कब्जाधारियों को इस दिन मिलेगा बड़ा तोहफा

नगर निगम में एसडीएम ने ली बैठक

छिंदवाड़ाJan 15, 2019 / 12:40 am

prabha shankar

kamalnath

kamalnath

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री कमलनाथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नगर निगम के अधीन शहरी-ग्रामीण वार्डो में रहनेवाले आवासहीनों को पट्टा वितरित कर सकते हैं। इसके लिए नगर निगम और राजस्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण भी करवाया गया है। इसकी तैयारी के संबंध में एसडीएम अतुल सिंह और निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने सोमवार को नगर निगम पहुंचकर पटवारी,वार्ड मोहर्रिर समेत अन्य कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा वार्डों में 1223 आवासहीनों का चयन किया गया है। इनमें ग्रामीण इलाकों के अधिक है। प्रत्येक आवासहीन को 450 वर्गफीट का पट्टा दिया जाएगा। सीएम के गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सम्मिलित होने की संभावना है। इस दौरान अलग से बैठक में छोटे-बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि में बसी बस्तियों का भी हल निकालने की बात अधिकारियों ने कहीं।
जंगल मद की भूमि से अटक गए थे पट्टे
पिछली शिवराज सरकार के समय नगर निगम द्वारा करीब दो हजार से ज्यादा आवासीय पट्टे बांटे गए थे। शेष आवासहीन छोटे-बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि पर बसी बस्तियों के थे। इसके चलते इनके पट्टे नहीं बन पाए थे। ये मद की भूमि वन की परिभाषा में आती है। फिलहाल कांग्रेस सरकार आने के बाद इस मसले का हल निकाला जा रहा है। एसडीएम अतुल सिंह का कहना है कि छोटे-बड़े झाड़ मद की जमीन में कहीं कोई समस्या आएगी तो शासन से मार्गदर्शन मांगा जाएगा। फिलहाल 1223 पट्टा वितरण की तैयारी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि
प्रशासनिक स्तर पर इसका हल निकालते हुए पट्टा बांटने की तैयारी की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो