scriptप्रतिभाशाली छात्रों को मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे लैपटॉप की राशि, जानें पात्रता | CM will provide laptops to talented students, learn eligibility | Patrika News

प्रतिभाशाली छात्रों को मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे लैपटॉप की राशि, जानें पात्रता

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 25, 2020 12:00:47 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– वर्चुअल कार्यक्रम के तहत लाभांवित होंगे बच्चे

education.jpg

education

छिंदवाड़ा/ प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं को 25 सितम्बर 2020 को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान करेंगे। बताया जाता है कि कार्यक्रम वर्चुअल आधारित होगा तथा विभिन्न सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजन में जिले के 362 छात्र-छात्राएं शामिल है। इनके बैंक खाते में 25 हजार रुपए की राशि जमा की जाएगी। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की कक्षा बारहवीं की मुख्य परीक्षा में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के सभी वर्गों के ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों का यह लाभ मिलेगा। बता दें कि पत्रिका ने सबसे पहले यह खबर प्रकाशित कर सूचना दी थी।

जिले स्तर पर आमंत्रित किए गए पांच विद्यार्थी –


जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिलास्तर पर कलेक्ट्रेट के एनआइसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में पांच बच्चों को आंमत्रित किया गया है, जिसमें बच्चों का सम्मान आमंत्रित अतिथि और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में होगा। बताया जाता है पांच बच्चों का चयन सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के तहत हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो