scriptखुद को सुरक्षित रखते हुए उत्पादन को बढ़ाया जाए | Coal production should be increased | Patrika News
छिंदवाड़ा

खुद को सुरक्षित रखते हुए उत्पादन को बढ़ाया जाए

सब एरिया मैनेजर कासलीवाल ने खुद को सुरक्षित रखते हुए उत्पादन को बढ़ाया जाए इस पर विचार व्यक्त किए।

छिंदवाड़ाMar 30, 2019 / 06:31 pm

Sanjay Kumar Dandale

Coal Mines

Coal Mines

परासिया . वेकोलि मुख्यालय कीे मिशन 2 टीम ने पेंच क्षेत्र की महादेवपुरी खदान में महाप्रबंधक के साथ दौरा किया जिसमें खदान में अधिक लोड करने वाले आपरेटर कन्हैया को सम्मानित किया गया।
वेकोलि में आयोजित उत्पादन प्रेषण उत्सव के अंर्तगत वेकोलि मुख्यालय की मिशन टीम के सदस्यों ने पेंच क्षेत्र की नेहरिया भूमिगत खदान में कामगारों का उत्साहवर्धन किया जिसमें कहा गया कि जिन मेहनतकश कामगारों के कारण वेकोलि ने बुलंदियों को छुआ है उन कामगारों के साथ मिलकर उत्सव मनाया जा रहा है। मुख्यालय से आये अधिकारियों ने समस्त कामगारों को कोयले की गुणवत्ता और जीवन के स्तर को किस तरह से सुधारा जाए इसकी समझाइश दी। खान प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह ने उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए नेहरिया के कर्मचारियों की सराहना की। सब एरिया मैनेजर कासलीवाल ने खुद को सुरक्षित रखते हुए उत्पादन को बढ़ाया जाए इस पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्यालय से आये प्रतिनिधि कौशल कुमार, नितिन सेन, महाप्रबंधक सोहाग पंड्या, कोऑर्डिनेटर मंगेश मुंदेकर, प्रेम कैथवास, नासिर खान, सुनील पांडेय, संतोष विश्वकर्मा ताहिर अली, विक्रम विश्वकर्मा सहित सदस्य उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / खुद को सुरक्षित रखते हुए उत्पादन को बढ़ाया जाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो