scriptपानी नहीं मिला तो ठप कर देंगे कोयला लदान | Coal shipments will stop if water is not found | Patrika News

पानी नहीं मिला तो ठप कर देंगे कोयला लदान

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 25, 2021 12:23:37 pm

Submitted by:

Rahul sharma

ग्राम इकलेहरा की 4 नंबर कॉलोनी में वेकोलि का पंप खराब होने से 15 दिनों से पानी आपूर्ति नहीं हो रही है। पेंच महाप्रबंधक निर्मल कुमार ने तीन दिन में मोटर पंप ठीक करवा जलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया । वार्डवासियों ने बताया कि अगर 3 दिन में पानी की सप्लाई पूर्ववत नहीं की जाती है तो इकलेहरा खदान से कोयला लदान व ट्रांसपोर्ट बंद कर दिया जाएगा।

छिन्दवाड़ा/ परासिया. ग्राम इकलेहरा की 4 नंबर कॉलोनी में वेकोलि का पंप खराब होने से 15 दिनों से पानी आपूर्ति नहीं हो रही है। त्योहारों पर पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वार्डवासियों से प्राप्त जानकारी पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जमील खान ने खान प्रबंधक सहित ,विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। यांत्रिकी विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि पंप खराब होने की सूचना उन्हें विलंब से दी गयी है। इस संबंध में पेंच महाप्रबंधक निर्मल कुमार से चर्चा के बाद उन्होंने तीन दिन में मोटर पंप ठीक करवा चार नंबर क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया । वार्डवासियों ने बताया कि अगर 3 दिन में पानी की सप्लाई पूर्ववत नहीं की जाती है तो इकलेहरा खदान से होने वाला कोयला लदान व ट्रांसपोर्ट बंद कर दिया जाएगा।मवेशियों का जमावड़ा-नागपुर -छिंदवाड़ा मार्ग स्थित सातनुर टी पॉइंट पर आवारा मवेशियों के जमावड़े से हादसे की आशंका रहती है। आवारा मवेशी शाम 5 बजे से देर रात तक इस मार्ग पर बैठे रहते है । जिसके कारण वाहनों को निकलने में परेशानी होती है । बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आवारा मवेशियों के बारे में ग्राम पंचायत सातनुर ने कई बार मवेशी मालिकों को अपने मवेशी बांधने के लिए कहा, लेकिन पशु मालिक कोई ध्यान नहीं दे रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो