script कोयलांचल में धंसी जमीन | Coalfields embedded in the ground | Patrika News

 कोयलांचल में धंसी जमीन

locationछिंदवाड़ाPublished: May 08, 2016 11:52:00 pm

Submitted by:

sanjay daldale

भाजीपानी के इस हिस्से में बंद खदान के कारण जमीन धंस सकती है।

chhindwara

chhindwara

इकलहरा, परासिया . भाजीपानी की बंद ओपन कास्ट में आग लगने की घटना के बाद आज क्षेत्र में जमीन धंसने का मामला सामने आया। यहां एक बड़े हिस्से की जमीन धंस गई।
गौरतलब है कि बीते दिनों यहां खदान में कोयले में आग लगी थी। इस आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ा।
गौरतलब है कि भाजीपानी के इस हिस्से में बंद खदान के कारण जमीन धंस सकती है। यहां आवासीय क्षेत्र भी है। इससे पहले बड़कुही के कई हिस्से इसी तरह धंस चुके है। कई मकान यहां जमीदोंज हो चुके है। आज भाजीपानी में जिस तरह से जमीन ध्ंासी उससे लोग संशय में है। खदान से कुछ दूरी पर जमीन धंसी है। यहां आसपास मकान में लोग रहते भी है।
भाजीपानी के सरपंच मनीष यादव ने बताया कि खदान में जहां आग लगी थी उससे पचास फुट की दूरी पर जमीन धंसी है। सुबह आठ बजे की घटना है। लगभग बीस मीटर का गड्ढा यहां हुआ है। आसपास की सडक से गुजर रहे लोगों ने इसे देखा। इसके बाद प्रबंधन के लोग यहां पहुंचे। इस हिस्से की पुराई का काम जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो