scriptहल्की बारिश के साथ बढ़ी ठंड | Cold increases with light rain | Patrika News

हल्की बारिश के साथ बढ़ी ठंड

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 14, 2019 05:28:17 pm

त्र में गुरुवार देर रात को हल्की बारिश के साथ शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहे और ठंड कुछ ज्यादा महसूस की गई।

Cold increases

Cold increases

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना/ क्षेत्र में गुरुवार देर रात को हल्की बारिश के साथ शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहे और ठंड कुछ ज्यादा महसूस की गई। सुबह और शाम को ठंड बढ़ी रही। दिन में हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत ली। देर शाम को तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।
दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और देर रात को तापमान 1५ डिग्री से कम दर्ज किया जा रहा है। ठंड बढऩे से क्षेत्र में गर्म कपड़ों की मांग तेज हो गई है। बाजारों सहित दुकानों में स्वेटर, मफलर खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ गई। बच्चों को भी ठंड से बचाने के लिए पालक गर्म कपड़े पहना रहे हैं।

बोरगांव. बोरगांव सर्द हवाओं का जोर बढऩे से ठंड के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। सुबह ही शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों के बच्चों परेशानी होने लगी है। नगर बोरगांव में नन्हे-मुन्ने स्कूली छात्र-छात्राएं गर्म कपड़े
का लेने लगा सहारा वही बुजुर्गों के द्वारा ठंडी से बचने के लिए अलावा जलाया जा रहा है दो दिन से ठंडी का दिखने लगा है असर पारा 22 डिग्री सेल्सियस पहुंचा इस दौरान गर्म कपड़े शाल स्वेटर की दुकानें लगी एवं
गर्म कपड़े की मांग बढ़ी।
ठिठुरती ठंड में बच्चे पहुंच रहे स्कूल
खैरवानी/हनोतिया. वर्तमान में ठंड अपना कहर ढा रही है और इस ठिठुरती हुई ठंड में ग्रामीण अंचल के नन्हें बच्चे पीठ पर स्कूल बैग लादे स्कूल पहुंच रहे है। व ठिठुरती ठंड के चलते बच्चों के पालक भी इनके
स्कूल जाने को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे है। वहीं बच्चों को सर्दी जुकाम हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो