scriptदेर रात कंटेंटमेंट एरिया पहुंचे कलेक्टर, पूरा क्षेत्र सील | Collector reached the content area late at night | Patrika News

देर रात कंटेंटमेंट एरिया पहुंचे कलेक्टर, पूरा क्षेत्र सील

locationछिंदवाड़ाPublished: May 27, 2020 05:49:24 pm

न्नारदेव में दहशत का माहौल हो गया जब लोगों को पता चला कि वह नगर में तीन घंटे रुककर गया है।

korona

korona

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव. जिले में 25 मई तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव न होने से छिन्दवाड़ा ग्रीन जोन में था किन्तु 26 मई को जैसे ही छिन्दवाड़ा से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के मिलने की खबर आई उसके बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई। जुन्नारदेव में दहशत का माहौल हो गया जब लोगों को पता चला कि वह नगर में तीन घंटे रुककर गया है।
जानकारी के अनुसार 26 मई को नगर के वार्ड क्रमांक 3 एकता कॉलोनी के रहवासी युवक का छिन्दवाड़ा में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन तत्काल ही हरकत में आ गया और वार्ड 3 पहुंचकर संबंधित कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार को आईसोलेशन वार्ड में पहुंचाया ।
वहीं वार्ड क्रमांक 3 श्रद्धा लॉन के सामने, एकता कालोनी के क्षेत्र को सील कर दिया गया। नगरपालिका परिषद द्वारा फायर बिग्रेड की सहायता से समूचे क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया।
मौका स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोशन राय, तहसीलदार कमलेश राम नीरज, सीएमओ सत्येन्द्र सिंह सालवार, थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को सहित समस्त प्रशासनिक अमला एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। वहीं बताया जाता है देर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन भी जुन्नारदेव पहुंचे और क्षेत्र का जायजा लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो