scriptमेंढक़ बनकर कॉलेज में विद्यार्थियों ने लगाई दौड़ | college | Patrika News

मेंढक़ बनकर कॉलेज में विद्यार्थियों ने लगाई दौड़

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 13, 2019 01:15:27 pm

Submitted by:

ashish mishra

मंगलवार से दो दिनी वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।

patrika

मेंढक़ बनकर कॉलेज में विद्यार्थियों ने लगाई दौड़

छिंदवाड़ा. शासकीय कॉलेज उमरानाला में मंगलवार से दो दिनी वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। पहले दिन 100 मीटर दौड़, तीन पैर की दौड़, मेंढक़ दौड़, स्लो साइकिल रेस, कंगारू दौड़, रंगोली, मेहंदी, सलाद सज्जा, पुष्प सज्जा, केश सज्जा सहित 19 विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढकऱ हिस्सा लेकर प्रतिभा दिखाई। बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ स्नेह सम्मेलन का समापन होगा। वहीं राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में मंगलवार को यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर निर्माण एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लेकर यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहने का संदेश दिया। पोस्टर निर्माण में प्रथम अलशिफा मंसूरी, द्वितीय खुशबू सागर एवं तृतीय स्थान पर प्रतीक्षा साहू रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कृतिका चौरे, द्वितीय रुचि मर्सकोले एवं तृतीय स्थान पर शालिनी डेहरिया रहीं। इस मौके पर कॉलेज की बिंदिया महोबिया, डॉ. संकेत चौकसे, डॉ. आकांक्षा चौधरी, डॉ. मोनिका ब्रम्हे, रजिनी सिद्धिकी, डॉ. तरन्नुम खान मौजूद रहीं। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सिंधु लाहोरिया रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो