scriptविश्वविद्यालय ने दो माह बाद ही घोषित कर दी सेमेस्टर परीक्षा तिथि, छात्राएं परेशान | college | Patrika News

विश्वविद्यालय ने दो माह बाद ही घोषित कर दी सेमेस्टर परीक्षा तिथि, छात्राएं परेशान

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 04, 2019 12:50:26 pm

Submitted by:

ashish mishra

छात्राओं का कहना है कि फरवरी माह में ही पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न हुई है।

patrika

विवि ने दो माह बाद ही घोषित कर दी सेमेस्टर परीक्षा तिथि


छिंदवाड़ा. राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा 16 अप्रैल से बीए एवं बीएससी छठवें सेमेस्टर की परीक्षा समय-सारणी घोषित करने पर नाराजगी जताई है। छात्राओं का कहना है कि फरवरी माह में ही पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न हुई है। दो माह भी नहीं हुए हैं कि अब छठवें सेमेस्टर के लिए परीक्षा समय-सारणी घोषित कर दी गई। जबकि अभी पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हुआ है। छात्राओं ने परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की है। गौरतलब है कि अक्सर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा जिले के संबद्ध कॉलेजों के लिए अक्सर ऐसे निर्देश जारी कर दिए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों के सामने समस्या खड़ी हो जा रही है। वहीं सत्र भी दो साल विलंब से चल रहा है।
पांच साल में मिलेगी स्नातक की डिग्री
डॉ. हरीसिंग गौर सागर विश्वविद्यालय के बाद रानी दुर्गावती विवि से संबद्धता मिलने पर छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों को आस थी कि उनकी समय पर पढ़ाई होगी और समय पर परीक्षाएं। इसके बाद समय पर परीक्षा परिणाम आएंगे, लेकिन रादुविवि में सिस्टम और भी खराब हो गया। वर्तमान समय में स्थिति यह है कि तीन साल में पूरी होने वाली स्नातक की डिगी अब विद्यार्थियों को पांच साल में मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो