scriptCollege News:जिलास्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत डेनियलसन कॉलेज सांस्कृतिक पक्ष | College | Patrika News

College News:जिलास्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत डेनियलसन कॉलेज सांस्कृतिक पक्ष

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 15, 2019 12:24:40 pm

जिलास्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत डेनियलसन कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित

College News:जिलास्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत डेनियलसन कॉलेज सांस्कृतिक पक्ष

College News:जिलास्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत डेनियलसन कॉलेज सांस्कृतिक पक्ष

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक पक्ष की विधाओं में दी दमदार प्रस्तुति
छिंदवाड़ा / शहर के डेनियलसन कॉलेज में सोमवार को जिलास्तरीय युवा उत्सव की सांस्कृतिक पक्ष की विधाएं हुईं। प्रतियोगिता में जिले के कॉलेजों से चयनित विद्यार्थियों ने दमदार प्रतिभा दिखाकर निर्णायकों को आकर्षित किया। उद्घाटन सत्र में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि गल्र्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा, विशिष्ट अतिथि युवा उत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजरा एजाज, डेनियलसन कॉलेज प्राचार्य डॉ. शालेम अल्बर्ट मौजूद रहे। एकल नृत्य एवं समूह नृत्य विधा में निर्णायक की भूमिका प्रीति सक्सेना, जूली सिंघई, शैलजा डेहरिया ने एवं मूक अभिनय, एकांकी, हास्य नाटिका, मिमिक्री विधा में निर्णायक की भूमिका वायवी कश्यप, अंकित एवं सचिन वर्मा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. एस हाबिल एवं रानी साहू सहित अन्य ने किया।
ये रहे विजेता : युवा उत्सव प्रभारी प्रो. बीबी भुजाड़े ने बताया कि एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर डेनियलसन कॉलेज, समूह/लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज, एकांकी में प्रथम स्थान पर पीजी कॉलेज, मूक अभिनय में प्रथम स्थान कला एवं वाणिज्य कॉलेज चौरई, हास्य नाटिका में प्रथम स्थान पर राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज, मिमिक्री में प्रथम स्थान पर पीजी कॉलेज रहा। सभी प्रथम विजेता प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम संचालन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रविन्द्र नाफड़े, प्रो. चन्द्रशेखर भारद्वाज, प्रो. पी भुसानकर, प्रो. रेखा श्रीवास्तव सहित अन्य की भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो