scriptCollege News:गल्र्स कॉलेज में ग्रीन दिवाली कैम्पेन की शुरुआत | College | Patrika News

College News:गल्र्स कॉलेज में ग्रीन दिवाली कैम्पेन की शुरुआत

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 23, 2019 06:56:21 pm

‘शिक्षा के क्षेत्र में छिंदवाड़ा ऊंचाइयों को जा रहा छूने

College News:गल्र्स कॉलेज में ग्रीन दिवाली कैम्पेन की शुरुआत

College News:गल्र्स कॉलेज में ग्रीन दिवाली कैम्पेन की शुरुआत

छिंदवाड़ा / राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में मंगलवार को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके श्रीवास्तव का आगमन हुआ। औपचारिक कार्यक्रम में कॉलेज ने कुलपति का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया। प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की स्थापना से शिक्षा क्षेत्र में छिंदवाड़ा ऊंचाइयों को छूने जा रहा है। कुलपति ने कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयास से ही हम सभी इस चुनौतीपूर्ण कार्य को कर रहे हैं। बदले परिवेश में शिक्षक, पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों की मांग एवं रोजगार की सम्भावनाओं को ध्यान में रखकर हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने सभी को नवीन सुझावों के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम का संचालन बिंदिया महोबिया ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज का समस्त शैक्षणिक एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहा।

राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में मंगलवार को हरित कोर योजना के अंतर्गत इको क्लब के तत्वावधान में ग्रीन दीवाली का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब की छात्राओं ने ईको क्लब प्रभारी डॉ. नीलिमा बागड़े के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के नारे लिखित तख्तियां लेकर मानव शृंखला का निर्माण किया। पोस्टर प्रदर्शन के साथ स्लोगन के माध्यम से कॉलेज छात्राओं को ग्रीन दीवाली के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने लोगों से पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए दीपक जलाकर घर-आंगन रोशन करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. एमके श्रीवास्तव, गल्र्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा, डॉ. आरके जैन, डॉ. श्रीपाद आरोणकर, एनसीसी प्रभारी डॉ. सिंपल पाटिल एवं एनएसएस प्रभारी बिंदिया महोबिया सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो