scriptCollege admission: 12वीं पास छात्रों के लिए बड़ी खबर, 17 से प्रवेश प्रारंभ, नहीं होगा उम्र का बंधन | College admission 2022 | Patrika News

College admission: 12वीं पास छात्रों के लिए बड़ी खबर, 17 से प्रवेश प्रारंभ, नहीं होगा उम्र का बंधन

locationछिंदवाड़ाPublished: May 16, 2022 11:57:36 am

Submitted by:

ashish mishra

प्रवेश की प्रक्रिया 18 मई से शुरु होगी।

college admission 2022-23

college admission 2022-23


छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में सत्र 2022-23 में स्नातक, स्नातकोत्तर में प्रवेश को लेकर प्रवेश नियम एवं मार्गदर्शी सिद्धान्त पुस्तिका जारी कर दी है। इस बार प्रवेश के लिए चार चरण आयोजित होंगे। किसी भी उम्र के लोग कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। प्रथम चरण के बाद सीएलसी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सीएलसी चतुर्थ चरण आयोजित होगा। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 17 मई एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया 18 मई से शुरु होगी। विद्यार्थियों को स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 17 से 30 मई तक ऑनलाइन पंजीयन एवं अन्य प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वहीं 17 मई से 1 जून के बीच ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। हालांकि जिन आवेदक विद्यार्थी को त्रुटि सुधार हेतु मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा उन्हें निकटतम सहायता केन्द्र(शासकीय कॉलेज) में उपस्थित होकर सुधार कराना होगा। 6 जून को प्रथम चरण के अंतर्गत प्रवेश सूची जारी होगी। 6 जून से 11 जून के बीच सूची में जिन विद्यार्थियों का नाम होगा वे आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान करेंगे एवं आवश्यक होने पर प्रवेश हेतु इच्छित कॉलेज के अपग्रेडेशन का विकल्प भरेंगे। वहीं स्नातक में प्रवेश का दूसरा चरण(प्रथम सीएलसी चरण) 3 जून 23 जून तक एवं द्वितीय सीएलसी चरण 13 जून 1 जुलाई, तृतीय सीएलसी चरण 22 जून से 8 जुलाई तक आयोजित होगा। वहीं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश का पहला चरण 18 मई से 16 जून तक आयोजित होगा। इसके अंतर्गत विद्यार्थी 18 मई से 31 मई तक ऑनलाइन पंजीयन, 18 मई से दो जून तक ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। 7 जून को प्रथम प्रवेश सूची जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का लिस्ट में नाम होगा वे 7 से 13 जून तक आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। इसके पश्चात स्नातक में प्रवेश के लिए प्रथम सीएलसी चरण 4 जून से 23 जून, द्वितीय सीएलसी चरण 14 जून से 2 जुलाई, तृतीय सीएलसी चरण 23 जून से 11 जुलाई तक आयोजित होगा।
छात्राओं को रहेगी छूट
कॉलेज में प्रवेश के पहले चरण में छात्राएं निशुल्क पंजीयन करा सकेंगी। वहीं छात्रों को 100 रुपए शुल्क लगेंगे। प्रथम चरण में प्रवेश की चाह रखने वाले हर विद्यार्थी को पंजीयन कराना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर उन्हें सीएलसी चरण में 500 रुपए पंजीयन देना होगा। वहीं पोर्टल शुल्क 50 रुपए लगेंगे।
इनका कहना है
17 मई से कॉलेज में प्रवेश में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरु होगी। पंजीयन के बाद दस्तावेज सत्यापन होंगे। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की पहली सूची 6 जून को जारी होगी।
डॉ. अमिताभ पांडे, प्राचार्य, पीजी कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो