College admission: पहले चरण में भर पाई महज 20 प्रतिशत सीट, 80 प्रतिशत अब भी खाली
छिंदवाड़ाPublished: Jul 01, 2023 12:36:52 pm
जिले के दो प्रमुख कॉलेजों में स्नातकोत्तर में दाखिले का हाल


छिंदवाड़ा. कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण समाप्त हो चुका है और सीएलसी प्रथम चरण की आधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस चरण में 3 एवं 4 जुलाई को कॉलेजों द्वारा प्रावीण्य सूची जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का नाम सूची में होगा वे प्रवेश शुल्क का भुगतान कर अपना स्थान सुनिश्चित करेंगे। हालांकि प्रथम चरण के बाद इस बार जिले के दो प्रमुख कॉलेजों में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में महज 20 प्रतिशत ही सीट भर पाई है। यानी 80 प्रतिशत सीट खाली है। राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में एमएससी होमसाइंस-फुड एंड न्यूट्रीशियन में कुल 20 सीट में महज एक सीट पर छात्रा ने दाखिला लिया है। वहीं एमएससी-होमसाइंस ह्यूमन डेवलपमेंट में दाखिले के लिए एक भी आवेदन नहीं आए। ऐसे में इस संकाय में सभी 20 सीट खाली है। पीजीडीसीए कोर्स का भी यही हाल है। जबकि इन कोर्स को प्रारंभ करने के पीछे उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार से जोडऩा था। विशेषज्ञों के अनुसार यह सभी कोर्स रोजगारपरक हैं। अगर विद्यार्थी इसमें रुचि ले तो बहुत जल्द ही वह अध्ययन कर हुनरमंद बन जाएगा और आसानी से अपना व्यवसाय या फिर नौकरी पा सकता है। पीजी कॉलेज की बात करें तो यहां एमएससी-फिजिक्स में महज 8 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। इन दोनों ही कॉलेज में एमकॉम में 90 प्रतिशत सीट खाली है।