College admission: स्नातक में दाखिले के लिए फीस जमा करने का अंतिम मौका आज, लंबी है वेटिंग लिस्ट
छिंदवाड़ाPublished: Aug 14, 2023 12:49:19 pm
कॉलेज में दाखिले का चतुर्थ चरण


First year Documents check in Government college
छिंदवाड़ा. कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए आयोजित किए जा रहे सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत सोमवार को फीस जमा करने की अंतिम तिथि है। फीस जमा करने से वंचित विद्यार्थियों का सीट आवंटन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। विद्यार्थी 14 अगस्त तक अपग्रेडेशन का विकल्प भी दे सकते हैं। 16 अगस्त को वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों को मौका मिलेगा और कॉलेजों द्वारा वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों के लिए गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश सूची जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का नाम सूची में होगा वे 18 अगस्त तक फीस जमा कर प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे। पीजी कॉलेज में बीए में 258, बीएससी बायो में 70, बीबीए में 12, बायोटेक्नोलॉजी में 8 वेटिंग हैं। वहीं राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में बीएससी(बॉटनी, कमेस्ट्री, जुलॉजी) में 57 वेटिंग है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग ने 26 जुलाई को कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए चतुर्थ सीएलसी चरण आयोजित करने का निर्णय लेते हुए समय-सारणी जारी की थी। इस चरण में 1 से 5 अगस्त तक नवीन पंजीयन, 7 अगस्त तक दस्तावेजों के सत्यापन हुआ था। स्नातक में दाखिले के लिए 10 अगस्त को प्रवेश सूची जारी की गई थी।