scriptCollege: कॉलेजों को फरवरी तक करानी होगी परीक्षा, समीक्षा बैठक में मिले यह निर्देश | college: Colleges will have to conduct exams by February | Patrika News

College: कॉलेजों को फरवरी तक करानी होगी परीक्षा, समीक्षा बैठक में मिले यह निर्देश

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 19, 2021 01:12:30 pm

Submitted by:

ashish mishra

बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।

College: कॉलेजों को फरवरी तक करानी होगी परीक्षा, समीक्षा बैठक में मिले यह निर्देश

College: कॉलेजों को फरवरी तक करानी होगी परीक्षा, समीक्षा बैठक में मिले यह निर्देश

छिंदवाड़ा. कॉलेजों को फरवरी तक प्रेक्टिकल के सेशनल एवं अन्य विषयों के सीसीई परीक्षा करानी होगी। यह निर्देश सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में प्राचार्यों को दिए गए। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख सचिव एमपी राजन, प्रभारी आयुक्त चन्द्रशेखर, सभी विश्वविद्यालय कुलसचिव, शासकीय कॉलेज प्राचार्य मौजूद सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षा को लेकर कोई निर्देश अभी जारी नहीं किए गए हैं। बताया जाता है कि एक से दो दिन में उच्च शिक्षा विभाग विस्तृत निर्देश जारी करेगा। बैठक में न्यायालय में लंबित याचिकाओं में जवाबदाता प्रस्तुत करने के संबंध में, अधूरे कन्या छात्रावासों की समीक्षा, लोकार्पण, शिलान्यास के निर्माण कार्यों की जानकारी, पोर्टल पर रिक्त, भरे पदों के अपडेशन पर चर्चा, पदों एवं विषय के युक्तियुक्तकरण पर चर्चा, स्थानांतरण आदेशों का पालन प्रतिवेदन, सार्वजनिक सेवा वितरण अधिनियम के अनुसार सेवाओं के प्रदाय में विलंब की शिकायतों पर चर्चा, डिजिटल रिपॉजिटरी के लिए विश्वविद्यालय के डेटा को मेनलाइन से जोडऩे पर चर्चा, कॉलेजों में ऑनलाइन, ऑफलाइन शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन की समीक्षा, स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश नवीनीकरण की समीक्षा, शासकीय कॉलेजों के नामकरण के प्रकरण पर चर्चा, छात्रवृत्ति योजनाओं एवं वर्ष 2018 से 2020 के अप्राप्त गोपनीय प्रतिवेदनों की समीक्षा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो