scriptखतरे के साये में हो रहीं कॉलेज की परीक्षा | College exams are under threat | Patrika News

खतरे के साये में हो रहीं कॉलेज की परीक्षा

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 20, 2020 05:06:46 pm

Submitted by:

sunil lakhera

परीक्षाएं 31 मार्च के बाद नई समय-सारिणी से संचालित की जाएंगी।

खतरे के साये में हो रहीं कॉलेज की परीक्षा

खतरे के साये में हो रहीं कॉलेज की परीक्षा

जुन्नारदेव. नगर के शासकीय महाविद्यालय में बीते दिन तक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की परीक्षाएं जारी थी। इस दौरान विश्वभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण का असर तेजी से फैलने के बाद भी परीक्षाएं निरस्त नहीं किए जाने से महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापक एवं शिक्षकों को भी इस वायरस के संक्रमण का भय बना हुआ था। इसको लेकर प्रमुखता से ‘पत्रिका’ में खबर प्रकाशित की गयी थी। इसके बाद विवि प्रशासन ने गुरूवार को आदेश जारी कर सभी परीक्षाएं निरस्त करने के आदेश दिए हैं। अब विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 31 मार्च के बाद नई समय-सारिणी से संचालित की जाएंगी। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि आगामी आदेश तक महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक कार्य सहित समस्त परीक्षाएं निरस्त कर अलग से तिथि की घोषणा की जाएगी।
प्रायोगिक परीक्षाएं भी निरस्त
शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में शुक्रवार को बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के प्राणीशास्त्र एवं बायोटेक्नलॉजी विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं होना थीं। उच्च शिक्षा विभाग और यूजीसी द्वारा जारी पत्रों के बाद शुक्रवार को होने वाली समस्त कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी निरस्त होने की बात महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वायके शर्मा एवं विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो. पीसी दुसाद ने कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो