scriptविद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग ने दी बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर | college news | Patrika News

विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग ने दी बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 18, 2018 01:48:14 pm

Submitted by:

ashish mishra

छह माह पहले उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मान्य विषय समूह पर दाखिला लिया।

patrika news

विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग ने दी बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर


छिंदवाड़ा. कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष बायो विषय समूह में आ रही समस्याओं के निराकरण जल्द होने की उम्मीद जग गई है। समस्याओं को दूर करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने विवि कुलपति को पत्र लिखा है। दरअसल जिले के कुछ निजी कॉलेजों सहित राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज की बीएससी प्रथम वर्ष बायो विषय समूह की 182 छात्राएं विवि द्वारा निर्धारित किए गए विषय समूह को लेकर परेशान हैं। उन्होंने छह माह पहले उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मान्य विषय समूह पर दाखिला लिया। अब विवि उन्हें खुद के द्वारा निर्धारित विषय समूह पर नामांकन करने को कह रहा है। विद्यार्थियों का कहना है कि प्रवेश के बाद लगभग पांच माह हमने विषय की पढ़ाई कर ली है। त्रैमासिक परीक्षा भी दे दी है। अब नए विषय समूह से नामांकन करने पर पढ़ाई करनी होगी। राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज ने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर समस्या सुलझाने का निवेदन किया था। इस पर उच्च शिक्षा विभाग विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ने विवि कुलपति को लिखे पत्र में कहा है कि शिक्षा सत्र के मध्य में विषय परिवर्तन करने से अध्ययन कार्य में बाधा उत्पन्न होगी। ऐसे में परीक्षा परिणाम घोषित होने तक जीव विज्ञान समूह में कम्प्यूटर अप्लीकेशन में अध्ययन करने की अनुमति विद्यार्थियों के हित में होगा। हालांकि अब देखना यह है कि कुलपति उच्च शिक्षा विभाग के पत्र पर विद्यार्थियों के हित में कब तक फैसला लेते हैं।
छात्राएं सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर
शासकीय कॉलेज चांद में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। प्रशिक्षक रवि जैसवाल, कविता थापा व महेशी उइके छात्राओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। पहली बार आयोजित इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने में छात्राओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। कॅरियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉ. अमर सिंह के अनुसार यह प्रशिक्षण छात्राओं को शारीरिक, मानसिक व वैचारिक मजबूती के साथ बौद्धिक स्थिरता प्रदान करेगा। प्रशिक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण की समाप्ति पर छात्राएं यलो बेल्ट प्रमाण-पत्र प्राप्त करेंगीं। छात्राएं आत्म नियंत्रण, आत्म संयम व अनुशासन में रहना सीख रहीं हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो