scriptCollege news: College citing rules regarding viva fees | College news: वाइवा फीस को लेकर कॉलेज प्रशासन नियमों का दे रहा हवाला | Patrika News

College news: वाइवा फीस को लेकर कॉलेज प्रशासन नियमों का दे रहा हवाला

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 01, 2023 12:48:16 pm

Submitted by:

ashish mishra

पत्रिका ने प्राचार्य से सीधी बात-बोले बैठक लेकर करेंगे समाधान

College: महुए की पूड़ी, समा की खीर से महका पीजी कॉलेज
College: महुए की पूड़ी, समा की खीर से महका पीजी कॉलेज
छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज में बुधवार को वाइवा की फीस कम करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों द्वारा सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन के मामले में प्रबंधन नियमों का हवाला दे रहा है। कॉलेज का कहना है कि जिनकी परीक्षा छुट जाती है उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजन करने का कोई नियम नहीं है। हालांकि वाइवा, प्रेक्टिकल के लिए प्रावधान है। दोबारा वाइवा आयोजित करने पर खर्चा काफी आएगा। उसी के अनुसार फीस प्रत्येक विद्यार्थी 1500 रुपए निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में लगभग 200 विद्यार्थी वाइवा देने से वंचित हो गए हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। कॉलेज प्रबंधन ने अचानक ही वाइवा आयोजित कर दिया। हालांकि कॉलेज का कहना है कि इसकी बकायदा जानकारी विद्यार्थियों को सोशल साइट्स ग्रुप, क्लासरूम में दो से तीन बार दी गई थी। सबसे अधिक राजनीतिक विज्ञान विषय में विद्यार्थियों के वाइवा छुट गए हैं। कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में लगभग 1200 विद्यार्थी हैं। इनमें से अधिकतर ने निर्धारित तिथि पर वाइवा दे दिया था। वंचित विद्यार्थियों को दोबारा वाइवा देने को लेकर अब प्राचार्य ने 1500 रुपए फीस निर्धारित कर दी है। जिस का विरोध विद्यार्थी कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को एनएसयूआई के नेतृत्व में प्रदर्शन करने के बाद कलेक्ट्रेट में ज्ञापन भी सौंपा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.