College: कॉलेज पहुंचे अभिभावकों ने प्राध्यापकों से कही यह बात, पढ़ें पूरी खबर
कंप्यूटर विभाग के सेमिनार हाल में पालक सभा का आयोजन किया गया।

छिंदवाड़ा. डेनियलसन कॉलेज में शनिवार को कंप्यूटर विभाग के सेमिनार हाल में पालक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापकों एवं पालकों का सीधा संवाद हुआ। पालक सम्मेलन में लगभग 55 पालकों ने उपस्थिति होकर छात्र हित में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पालकों का कहना था कि कॉलेज में रेगुलर क्लास चलनी चाहिए। इसके अलावा बच्चे आजकल मोबाइल के साथ अधिक समय बीता रहे हैं। कॉलेज में इस बिन्दु पर भी विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी देकर जागरूक करना चाहिए। इसके अलावा आजकल छोटी-छोटी बातों में भी बच्चे तनाव में आ जा रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि कॉलेज में तनाव को दूर भगाने के लिए योगा, मेडिटेशन सहित अन्य गतिविधियां हों। सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक केवीएल शर्मा सहित अन्य द्वारा कॉलेज के शिक्षण गतिविधियों में सुधार एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव एवं जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्राचार्य स्मृति हाबिल ने पालकों के सुझाव को कॉलेज में जल्द से जल्द क्रियान्वित कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. अनीता शर्मा ने पालकों का परिचय कराते हुए बैठक के आयोजन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पालक समिति का भी गठन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में समिति सदस्य डॉ. कीर्ति डेहरिया, डॉ. माया शर्मा, गणेश सोनी, शिव शंकर, निखिल मकोड़े, महेश, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र नाफड़े, रेखा श्रीवास्तव, क्षमता मौर्य सहित अन्य का योगदा रहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मेजर आरके श्रीवास्तव, केबीएल शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के प्रो. एन खंडागरे एवं समाजशास्त्र विभाग के बीबी भुजाडे ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज