College: विद्यार्थियों के जान से खिलवाड़, न कॉलेज हुआ वकर्ड, न लगाए बैरियर
छिंदवाड़ाPublished: Jul 25, 2023 09:08:36 pm
छात्र संगठन कई बार दे चुके है ज्ञापन


College: विद्यार्थियों के जान से खिलवाड़, न कॉलेज हुआ वकर्ड, न लगाए बैरियर
छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज में हर दिन विद्यार्थियों की जान आफत में बनी हुई है। कॉलेज कवर्ड न होने से आम सडक़ पर फर्राटा भरते वाहन विद्यार्थियों की समस्या बन गए हैं। आए दिन कोई न कोई विद्यार्थी चोटिल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि विद्यार्थी कॉलेज को कवर्ड करने एवं निर्माण हो जाने तक सडक़ पर स्पीड ब्रेकर या फिर बैरियर लगाने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। उल्लेखनीय है कि पीजी कॉलेज की स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी। तब से लेकर अब तक 55 प्राचार्य इस कॉलेज की कमान संभाल चुके हैं। वर्तमान में 56 वें प्राचार्य के तौर पर डॉ. पीआर चंदेलकर कार्यभार देख रहे हैं। कॉलेज में 11 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके अलावा 70 से अधिक प्राध्यापक एवं कर्मचारी हैं।