scriptएक साल पढ़ाने के बाद अब कॉलेज मेधावी छात्रों से मांग रहा फीस, जानिए क्या है वजह | college student | Patrika News

एक साल पढ़ाने के बाद अब कॉलेज मेधावी छात्रों से मांग रहा फीस, जानिए क्या है वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 25, 2019 12:14:37 pm

Submitted by:

ashish mishra

विद्यार्थियों ने पोस्ट्रमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले लिया है।

एक साल पढ़ाने के बाद अब कॉलेज मेधावी छात्रों से मांग रहा फीस, जानिए क्या है वजह

एक साल पढ़ाने के बाद अब कॉलेज मेधावी छात्रों से मांग रहा फीस, जानिए क्या है वजह

छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज प्रबंधन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों से एक साल अध्ययन करने के बाद फीस मांगी जा रही है। कॉलेज का कहना है कि मेधावी विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, ऐसे में विभाग ने राशि नहीं भेजी। इसके अलावा कुछ विद्यार्थियों ने पोस्ट्रमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले लिया है। नियम के अनुसार मेधावी विद्यार्थी शासन से केवल एक योजना का लाभ ले सकता है। वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि एक साल पढ़ाई के दौरान एक बार भी कॉलेजों ने रजिस्ट्रेशन करने को नहीं कहा। दरअसल मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को शासन के आदेश एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर विभिन्न कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश के बाद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसी के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग शासन के माध्यम से कॉलेजों को फीस लौटाती है। वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में कॉलेजों ने मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश दे दिया, लेकिन विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। ऐसे में विभाग ने कॉलेज को फीस नहीं भेजी।
गड़बड़ी आई है सामने
कॉलेज मेंमुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना एवं संबल योजना के तहत प्रवेश लेने के बाद कुछ विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया वहीं कुछ विद्यार्थी एक साथ कई योजना का लाभ लेते हुए पाए गए हैं। सत्र 2017-18 एवं 2018-19 में ऐसे 150 विद्यार्थी चिन्हित किए गए हैं। जिन विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था उनसे फीस जमा कराई जा रही है।
डॉ. गोपाल जायसवाल, प्राचार्य, पीजी कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो