script

College: उत्तर पुस्तिका की जांच से असंतुष्ट विद्यार्थी पहुंचे कलेक्ट्रेट

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 21, 2020 12:16:01 pm

Submitted by:

ashish mishra

कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

College: उत्तर पुस्तिका की जांच से असंतुष्ट विद्यार्थी पहुंचे कलेक्ट्रेट

College: उत्तर पुस्तिका की जांच से असंतुष्ट विद्यार्थी पहुंचे कलेक्ट्रेट



छिंदवाड़ा. उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन से अंतसतुष्ट शासकीय कॉलेज जुन्नारदेव के विद्यार्थी सोमवार को ओबीसी युवा महासभा के प्रदेश संयोजक दीपक बंदेवार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने यहां उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच की मांग करते हुए कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने बीएससी द्वितीय वर्ष जंतु विज्ञान विषय की परीक्षा दी थी। पेपर उनके काफी अच्छे हुए थे, जबकि अंक काफी कम मिले हैं। उत्तर पुस्तिका जांच के परिणाम से वे असंतुष्ट हैं। विद्यार्थियों का कहना था कि जांचकर्ता द्वारा लापरवाही बरती गई है। कॉलेज में नियमित विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा 21 व 22 नवम्बर 2019 में आयोजित की गई थी। पेपर अच्छा होने के बावजूद विद्यार्थियों को अधिकतम 6 अंक मिले हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान ओबीसी युवा महासभा के नगर उपाध्यक्ष ओम वर्मा, कॉलेज विद्यार्थी मंगल सिंह दर्शमा, मुकेश बेलवंशी, वैशाली पंडोले, सरिता भुवन, राधिका कहार, गोपाल आम्रवंशी, किरण जावरे, यासीम अंसारी, सोनाली डेहरिया, मीना धुर्वे सहित अन्य मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो