scriptकमर्शियल वाहनों से परिवहन कर सकेंगे 18 प्रतिशत अधिक वजन | Commercial vehicles will be able to transport 18 percent more weight | Patrika News
छिंदवाड़ा

कमर्शियल वाहनों से परिवहन कर सकेंगे 18 प्रतिशत अधिक वजन

परिवहन विभाग ने नए वाहनों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 22 वर्ष बाद बदला गया है नियम

छिंदवाड़ाJul 22, 2018 / 11:55 am

mantosh singh

Overload of transporter over loads still slow Yield transportation

Overload of transporter over loads still slow Yield transportation


छिंदवाड़ा. परिवहन विभाग ने बड़े कमर्शियल वाहनों की भार क्षमता में 18 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है। विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हालांकि इसका लाभ नए वाहनों को विभाग देगा। ट्रांसपोर्टस को डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से हो रहे नुकसान से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर 22 साल पहले तय की गई वाहनों की भार क्षमता को बदल दिया है। नई व्यवस्था पर ट्रक और डंपर समेत अन्य लोडिंग वाहन पहले की अपेक्षा ज्यादा भार लेकर संचालित हो सकेंगे। नए वाहनों के निर्माताओं से मिलने वाले सर्टिफिकेशन के बाद ही परिवहन विभाग नए वाहनों को 18 प्रतिशत ज्यादा भार बढ़ाने की अनुमति प्रदान करेगा।
एआरएआइ देगी सर्टिफिकेशन

जानकारों की मानें तो वाहन की भार क्षमता वाहन निर्माता जांच कर तय करता है और एआरएआइ जैसी संस्थाओं से इसका सर्टिफिकेशन कराया जाता है। वहीं शासन भी वाहनों की भार क्षमता तय करता है। रजिस्ट्रेशन के वक्त जो कम होता है उतने ही भार को उठाने के लिए वाहन को सहीं मानते हुए रजिस्टर्ड किया जाता है। नई व्यवस्था के बाद संभावना है कि जल्द ही शासन मौजूदा वाहनों की भार क्षमता को बढ़ा सकता है जिससे लाखों वाहनों को फायदा मिलेगा।
टावर स्थापना में मुआवजा के लिए किसानों ने रोका काम

छिंदवाड़ा. जिले के मोहखेड़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कुकड़ा चिमन में शनिवार को बिजली टावर स्थापना में मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने काम रोक दिया और एक घंटे आंदोलन किया। आंदोलन का नेतृत्व किसान आंदोलन समिति की नेत्री आराधना भार्गव ने किया। भार्गव ने बताया कि बिजली टावर के साथ हाईटेंशन कुकड़ा चिमन, अर्जुनबाड़ी, शिवलाल ढाना, शिकारपुर समेत आसपास के किसानों के खेतों में बिछाई जा
रही है। इस लाइन के निर्माण में विद्युत कम्पनी कोई मुआवजा नहीं दे रही है जबकि कम्पनी ने सौंसर में मुआवजा दिया है। आंदोलन के दौरान विद्युत कम्पनी के अधिकारी पहुंच गए। फिर भी किसानों ने काम चालू नहीं होने दिया।

Home / Chhindwara / कमर्शियल वाहनों से परिवहन कर सकेंगे 18 प्रतिशत अधिक वजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो