scriptइस मामले में पहले चल चुकी है गोली, अब फिर गर्माया | Complaint with administration | Patrika News

इस मामले में पहले चल चुकी है गोली, अब फिर गर्माया

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 03, 2019 05:20:59 pm

नगर में बरेलीपार और फस्र्ट स्टेप स्कूल जाने वाले रास्ते को लेकर नगर में एकबार फिर से माहौल गर्मा गया है।

Complaint with administration

Complaint with administration

चौरई. नगर में बरेलीपार और फस्र्ट स्टेप स्कूल जाने वाले रास्ते को लेकर नगर में एकबार फिर से माहौल गर्मा गया है इस रास्ते को लेकर हुए विवाद से नगर में फरवरी माह में गोलियां भी चली थी स्कूल जाने वाले रास्ते में हुए गड्ढों और कीचड़ की वजह से पालकों को बच्चों को स्कूल छोडऩे परेशानी हो रही है। यहां वाहन फिसल रहे है जिससे कुछ बच्चे भी घायल हुए है। स्कूल प्रबंधन द्वारा मार्ग की मरम्मत करायी जा रही थी जिसे नगर के मनीष रघुवंशी ने सोमवार को जबरन बंद करा दिया रास्ते को लेकर पालकों ने प्रशासन से शिकायत की। इधर विवाद को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को स्कूल का अवकाश घोषित कर दिया है इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। पालकों की शिकायत और रास्ते की मरम्मत को लेकर फिर से विवाद होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से एसडीएम मेघा शर्मा, एसडीओपी खुमान सिंह घु्रव तहसीलदार रायसिंग कुशराम जीएल डेहरिया , टीआई सुमेर सिंग ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से रास्ता साफ़ कराते हुए उसकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए पूरे।
ये है घटनाक्रम: कुछ माह पूर्व चौरई में स्कूल जाने के रास्ते को लेकर विवाद शुरू हुआ था दबंगों ने रास्ते को जेसीबी से खोद दिया था जिसका विरोध करने पर चौरई के मनीष रघुवंशी ने कांग्रेस नेता तीरथ ठाकुर के ऊपर बंदूक तान दी थी राजनीतिक दवाब के चलते पुलिस और प्रशासन की सुस्ती की वजह से अगले दिन विवाद बढ़ गया जिसके जवाब में पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी थी। नगर में धारा 144 लगने के बाद में भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच एएसपी शशांक गर्ग ने खड़े होकर इस रास्ते को खुलवाते हुए विवाद शांत कराया था विवाद के दौरान कुछ लोगों पर गैर जमानती धाराओं में मामला भी चौरई थाने में पंजीबद्ध किया गया था किन्तु सत्ताधारी दल के नेताओं के दवाब के चलते यह कार्यवाही आगे नही बढ़ पाई ठोस कार्यवाही नहीं होने और दवाब में हुई लापरवाही की वजह से एकबार फिर उसी रास्ते के विवाद को लेकर चौरई का माहौल फिर से गर्म हो रहा है जो कि नगर की शांत फिजां के लिए अच्छा संकेत नहीं है अगर पिछले विवाद के बाद पुलिस की ओर से निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की जाती तो इस तरह के विवाद
दोबारा होने की संभावना शायद खत्म हो जाती ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो