scriptComplaints about irregularities in the repair of hostels | छात्रावासों की मरम्मत में अनियमितता की हो रही शिकायतें | Patrika News

छात्रावासों की मरम्मत में अनियमितता की हो रही शिकायतें

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 04, 2022 07:22:43 pm

दिमजाति कल्याण विभाग इन दिनों विकासखंड के छात्रावासों की मरम्मत करवा रहा है। लोगों का आरोप है कि मरम्मत में एजेन्सी लापरवाही बरत रही हैं।

repair of hostels
repair of hostels

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव . आदिमजाति कल्याण विभाग इन दिनों विकासखंड के छात्रावासों की मरम्मत करवा रहा है। लोगों का आरोप है कि मरम्मत में एजेन्सी लापरवाही बरत रही हैं। अब शिकायतें भी आने लगी हैं।
जनपद उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी ने बताया कि मरम्मत के नाम पर घटिया कार्य किया जा रहा है। जल्द ही कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
गौरतलब है कि विकासखंड में करोड़ों की लागत से छात्रावासों की मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि विभागीय उपयंत्री नियमित निगरानी नहीं रख रहे हैं। विभाग के सहायक आयुक्त ने कहा है कि शिकायतों की जांच की जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.