किसानों की मौत को लेकर कांग्रेस ने निकाली रैली
कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों खिलाफ अशोक मंगल कार्यालय से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली गई।

सौंसर. कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों खिलाफ अशोक मंगल कार्यालय से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली गई। ज्ञात हो कि 29 मई से लेकर 6 जून तक कांग्रेस द्वारा गांव-गांव जाकर वादा निभाओ यात्रा कर ग्रामीणों को जागरूक कर कांग्रेस को मजबूत किया गया।
जिसका समापन बुधवार को तहसील कार्यालय में राज्यपाल के नाम एसडीएम हिमांशु चंद्र को ज्ञापन सौपते हुए किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, कांग्रेस सौंसर पर्यवेक्षक नरेश साहू, भागवत महाजन, जिला कांग्रेस महामंत्री अनिल ठाकरे, युवराज जिचकार, विजय चौरे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूनाराम बाविस्टाले, देवेन्द्र केदार, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेहा जोगी, नपा सौसर सांसद प्रतिनिधि अतुल जुननकर, डॉ. राजेन्द्र येमदे, डॉ. राजेश सोमकुंवर, चंद्रशेखर गुर्वे, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजय ठाकरे, वीरेन्द्र जायस्वाल ने भाजपा सरकार की जनहित विरोधी नीतियों पर जमकर भड़ास निकाली। जनपद सदस्य संदीप भकने ने संचालन किया। नपा सौंसर अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, मोहगांव नपा अध्यक्ष श्रीमती कलंबे, सुभाष कलंबे, केशव बोढ़े, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, विठ्ठल गायकवाड़, कांग्रेस नेत्री प्रतिभा चौरे, नपा सभापति ज्योति जैन, कृषि मंडी अध्यक्ष विमल अंकुश चौधरी, रिंन्टू खान आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े
सहायक सचिवों की हड़ताल जारी
सौंसर. सहायक सचिवों की नियमितीकरण की मांग पर 23 वें दिन भी जारी अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल में धरना स्थल पर बुधवार को विधायक नानाभाउ मोहोड़ ने पहुंचकर सहायक सचिवों की समस्या सुनी। सहायक सचिव संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। विधायक नानाभाउ मोहोड़े ने सहायक सचिवों से कहा की नियमितीकरण की मांग पर वे मुख्यमंत्री के समक्ष पत्र प्रेेषित करेंगे।
कांग्रेस ने भी की मुलाकात
वहीं बुधवार को कांग्रेस के वादा निभाओ यात्रा के समापन में पहुंचे जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने भी पहुंचकर सहायक सचिवों से मुलाकात ली। कहा की सहायक सचिवों की जायज मांगें हैं। मप्र में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर वे प्राथमिक तौर पर इसे पूर्ण करेंगे। इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष बात रखेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज