scriptसीएम के जिले में कांग्रेस को मजबूत करने इस रणनीति पर होगा काम, आप भी जानें | Congress will make members from door to door | Patrika News
छिंदवाड़ा

सीएम के जिले में कांग्रेस को मजबूत करने इस रणनीति पर होगा काम, आप भी जानें

शिकारपुर में पर्यवेक्षकों की बैठक : जिले में ढाई लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

छिंदवाड़ाAug 20, 2019 / 12:02 am

Rajendra Sharma

Congress

Now congress’s new move for UP, New state president soon

घर-घर पहुंचकर सदस्य बनाएगी कांग्रेस
छिंदवाड़ा. सम्पूर्ण जिले से कांग्रेस ढाई लाख नए सदस्य बनाएगी। इस लक्ष्य को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक, मोर्चा संगठन एवं एससीएसटी प्रकोष्ठ की बैठक सांसद कार्यालय शिकारपुर में हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि संगठनात्मक गतिविधियों एवं सदस्यता अभियान में कांग्रेस संगठन सम्पूर्ण प्रदेश में अव्वल रहा है। जारी सत्र में भी कमलनाथ एवं नकुलनाथ द्वारा निर्धारित किए गए ढाई लाख नए सदस्यों के लक्ष्य को पूरा कर नया इतिहास बनाएंगे। तिवारी ने कहा कि प्रत्येेक पर्यवेक्षक इस अभियान को पूर्ण करने के लिए अपने क्षेत्र का प्रभारी होगा। सहयोगियों व कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस सदस्य बनाए जाएंगे।
तिवारी ने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान कमलनाथ सरकार के गठन के उपरांत अब तक प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों और पूरे किए गए वचनों की विस्तृत जानकारी हैडबिल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। बैठक में विश्वनाथ ओक्टे, अमित सक्सेना, अशोक तिवारी, नरेश साहू, सतीश शुक्ला पप्पू यादव, छोटू पाठक आदि उपस्थित थे।

Home / Chhindwara / सीएम के जिले में कांग्रेस को मजबूत करने इस रणनीति पर होगा काम, आप भी जानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो